छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Youth Injured In Bear Attack: खेत जा रहे युवक को भालू और उसके बच्चे ने किया लहूलुहान, हालत गंभीर - मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के खोंगापानी गांव

Youth Injured In Bear Attack मनेन्द्रगढ़ में भालू के हमले से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है.

Youth Injured In Bear Attack
युवक पर भालू का हमला

By

Published : Aug 18, 2023, 2:18 PM IST

एमसीबी:मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के खोंगापानी गांव में भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे अच्छे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया. लेकिन अभी भी युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

खेत जाते वक्त भालू ने किया युवक पर हमला: मनेंद्रगढ़ के पास कोयलांचल क्षेत्र के खोंगापानी गांव का यह मामला है. खोंगापानी गांव निवासी अमित कुमार दास खेत देखने जा रहा था. अमित कुमार दास का खेत खोगापानी गोठान के पास है. गोठान के पास जब वह रुककर फोन पर बात करने लगा, तभी पीछे से भालू और उसके एक बच्चे ने उसपर पीछे से हमला कर दिया. इस हमले से युवक बुरी तरह लहुलुहान हो गया. घायल अमित ने जब शोर किया, तो स्थानीय लोगों ने उसकी आवाज सुनकर मदद की और भालू को भगाया.

युवक की हालत नाजुक: भालू के हमले में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की जानकारी तत्काल वन अमले को भी दी गई. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को वन विभाग टीम की मदद से अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया. लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे फौरन अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

mungeli: दोस्तों के साथ जंगल गए युवक पर भालू का हमला
Kanker : कंस्ट्रक्शन साइट पर भालू ने मजदूर पर किया हमला
Bears Attacked in Korba: कोरबा में 3 ग्रामीणों पर खूंखार भालू का हमला


लोगों ने की वन अधिकारियों की शिकायत:एमसीबी घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां भारी तादाद में भालू मौजूद हैं. ये भालू जंगलों में खाने की कमी और सुरक्षित ठिकाने की तलाश में अक्सर शहर की ओर आ जाते हैं. ऐसा ही इस हादसे में भी देखा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों के होने की खबर वन अमले को हैं. लेकिन जंगली जानवरों से जनहानि को बचाने के लिए वन अमला किसी भी प्रकार की सूचना नहीं देता है. ना ही मुनादी करवाई जाती है. वन विभाग में पदस्थ रेंजर फोन ही नहीं उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details