छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने की शिकायत - कांग्रेस ने की शिकायत

एमसीबी में 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी आचार संहिता को तोड़ने का आरोप-प्रत्यारोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर आरोप मढ़ा है कि वो आचार संहिता की अनदेखी कर महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रही है.

violating code conduct accused On BJP
बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:24 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कांग्रेस पार्टी की ओर से बीजेपी पर ये आरोप लगा है कि वो चुनाव को प्रभावित कर रही है और आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन भी कर रही है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बीजेपी के कार्यकर्ता कई वार्डों में जाकर महिलाओं से बीजेपी का महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बिना चुनाव हुए और सरकार बने इस तरह से योजना का फार्म भरवाना मतदाताओं को लुभाने का काम है.

आयोग से एक्शन की मांग:बीजेपी ने हाल ही अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. घोषणापत्र में बीजेपी ने ये ऐलान किया था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वो हर महिला को महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार की राशि उसके खाते में जमा कराएगी. अगर किसी घर में दो महिला है तो फिर उसके खाते में 24 हजार की राशि जमा होगी. कांग्रेस ने बीजेपी के फार्म भरवाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने भी इसे खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आयोग से एक्शन लेने की मांग की है.

Rajnath Singh Attacks Bhupesh Baghel ' पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया अपराध का गढ़ ': राजनाथ सिंह
छत्तीसगढ़ में राजनाथ सिंह का ताबड़तोड़ प्रचार, कांग्रेस पर लगाया घोटाले का आरोप, बोले-महादेव ने तय की है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की विदाई
Rajnath Singh Attacks Bhupesh Baghel ' पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया अपराध का गढ़ ': राजनाथ सिंह

आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी:17 नवंबर को होने वाले मतदान में अभी समय है. हार और जीत तो नतीजों के आने के बाद तय होंगे. जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं वो फिलहाल तो रुकने वाला नहीं है. इतना जरूर है कि केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग किसी भी मामले को हल्के में नहीं ले रहा है. बीजेपी पर जो ताजा आरोप लगे हैं अगर आयोग की नजर में सही पाए जाते है तो कार्रवाई जरूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details