मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और कांग्रेस से सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी चरणदास महंत जिले के दौरे पर थे.इस दौरान चरणदास महंत ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को लेकर कुछ ऐसी बात कही.जिसे लेकर राजनीति गरम हो गई है.आपको बता दें कि रेणुका सिंह को बीजेपी ने भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है.जब से रेणुका सिंह प्रत्याशी बनीं है तब से वो विरोधियों पर खुलकर हमला कर रही हैं.जिसे लेकर पत्रकारों ने चरणदास महंत से सवाल पूछा.
चरणदास के जवाब से सब हुए हैरान :चरणदास महंत से जब पत्रकारों ने पूछा कि बीजेपी ने एक केंद्रीय राज्यमंत्री को भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर उतारा है.इसे आप किस नजरिए से देखते हैं.इस सवाल का जवाब चरणदास महंत से सभी पत्रकार चाहते थे.लेकिन जब चरणदास महंत ने जवाब दिया तो सभी को हैरानी हुई.चरणदास महंत ने इस सवाल के जवाब में लिखा कि मैं केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत से उम्मीदवार बनाने को बिल्कुल घृणा की नजर से देखता हूं.
रेणुका सिंह ने किया पलटवार :वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने जब चरणदास महंत की बातों को सुना तो वो खुद हैरान रह गईं.रेणुका सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. पिछली बार तो इन्होंने अपनी झूठ बोलकर सरकार बना ली. बहुत सारे घोषणाएं और वादे किए.लेकिन इस बार उनमें हताशा है. हताशा इसलिए है कि 5 साल इन्होंने भ्रष्टाचार किया है. प्रदेश सरकार के लिए जो राशि आई उसे पर खूब बंदरबाट किया है. खूब मिल बैठकर खाए हैं. उस पर जांच जारी है.