छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News : बदहाल सिस्टम के खिलाफ रविशंकर की शपथ, प्रशासन को जगाने सालों से नंगे पैर चल रहे रविशंकर - भरतपुर ब्लॉक के निवासी रविशंकर

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News:मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का युवक रविशंकर सिस्टम के खिलाफ सालों से नंगे पैर चलने का काम कर रहे हैं. किसी की भी समस्या सुनकर वो तुरंत मौके पर पहुंचते हैं और लोगों की समस्या का निपटारा करते हैं.

Ravi Shankar walking barefoot for years
सालों से नंगे पैर चल रहे रविशंकर

By

Published : Jul 16, 2023, 10:15 PM IST

बदहाल सिस्टम के खिलाफ रविशंकर की शपथ

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:देश में बहुत कम ही ऐसे नेता होंगे जो जनता के लिए अपने सुख का त्याग करते होंगे. अक्सर देखा जाता है कि अपने लाभ के लिए नेता जनता का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ठीक इसके उलट देखने को मिल रहा है. यहां एक नेता नंगे पांव चलकर लोगों की समस्या सुनते हैं और उस समस्या का समाधान भी करते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं भरतपुर ब्लॉक के जिला पंचायत अध्यक्ष रविशंकर सिंह की. क्षेत्र में सिस्टम की बदहाली के खिलाफ नंगे पांव चलकर ये सालों से लोगों की सेवा कर रहे हैं. 3 बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. रविशंकर अलग-अलग क्षेत्रों से निर्वाचित होकर आए हैं. किसी की भी समस्या हो, तपती धूप में भी ये निकल पड़ते हैं और लोगों की समस्या का समाधान करते हैं.

Traffic mismanagement in Dhamtari: धमतरी में यातायात व्यवस्था बदहाल, लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
Narayanpur Orchha Road Bad Condition: नारायणपुर ओरछा मार्ग में भूलभुलैया, ढूंढनी पड़ेगी 55 किलोमीटर लंबी सड़क
Ambikapur News: देश को दर्जनों नेशनल इंटरनेशनल खिलाड़ी देने वाला ग्राउंड बदहाल

इस घटना के बाद चप्पल पहनना छोड़ा:जिला पंचायत अध्यक्ष रविशंकर सिंह कहते हैं कि, वो एक गांव जा रहे थे. वहां एक बुजुर्ग तपती धूप में नंगे पांव जा रहा था. उसके पैर में छाले पड़ गए थे. इस दृश्य को देखने के बाद उन्होंने अपने पैरों से चप्पल निकाल कर उस बुजुर्ग को दे दिया. उसी दिन से रविशंकर ने चप्पल त्याग दिया है. उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक गांव के हालात नहीं बदल देंगे. तब तक वह नंगे पैर सफर करते रहेंगे.

13 साल से नंगे पांव चल रहे रविशंकर: एलएलएम शिक्षा प्राप्त कर चुके 36 वर्षीय रविशंकर बीते 13 सालों से नंगे पैर चलते आ रहे हैं. इनका हर कदम सिस्टम की बदहाली के खिलाफ होता है. नंगे पैर रहकर ये एहसास करते हैं कि लोगों को कितना कष्ट होता है, जब उनके पास चप्पल नहीं होता. ऐसी कई तकलीफों को एहसास करने के लिए वो खुद को तपा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details