मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिग्गजों ने झोंकी ताकत, रमन सिंह और रेणुका सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला - Changbhakhar district
Raman Singh attack on Bhupesh Baghel मनेन्द्रगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रमन सिंह ने चुनावी सभा के दौरान बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने चांगभखार जिला बनाने का ऐलान किया. रेणुका सिंह ने सरकार बनने पर जिला बनाने की बात कही है.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बीजेपी के स्टार प्रचारक और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह बुधवार को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. रमन सिंह ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के सलका गांव में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने घोटालों को महादेव ऐप घोटाला को लेकर बघेल सरकार पर हमला बोला. वहीं, रेणुका सिंह ने चांगभाखर जिला बनाने की घोषणा की है.
रमन सिंह ने की बीजेपी के लिए वोट की अपील:दरअसल, दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारकों की भीड़ लगी रही. हर क्षेत्र में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान रमन सिंह ने कई वादे किए.
घोटालों को लेकर बघेल सरकार को घेरा: इसके साथ ही रमन सिंह ने भूपेश सरकार को घोटालों की सरकार कहा. रमन सिंह ने कहा कि, "बघेल सरकार ने जनता को छला है, धोखा दिया है. छत्तीसगढ़ में विकास के कार्यो को पूरी तरह से बघेल सरकार ने रोक दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गंगाजल लेकर शराब बंदी की कसमें खाई थी. वो भी एक दिखावा था. इसका जीता जागता सबूत 2018 के घोषणा पत्र के 19 वें पृष्ठ में साफ-साफ देखने को मिल रहा है, जिसे इनके प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने नकारा है."
रेणुका सिंह ने की चांगभखार जिला बनाने की घोषणा: केंद्रीय राज्यमंत्री और सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान जनकपुर और केल्हारी में रेल नेटवर्क को बढ़ाने की घोषणा की. भरतपुर कोटाडोल और अन्य क्षेत्रों को जोड़कर भाजपा सरकार के आने पर चांगभखार नाम से नया जिला बनाने का वादा भी रेणुका सिंह ने किया है.