मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक धुंआधार रैली कर रहे हैं.इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एमसीबी जिले के सलगवां कला में चुनावी रैली की. इस दौरान राजनाथ सिंह के प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार को घोटालों की सरकार कहा.राजनाथ के मुताबिक कांग्रेसियों को कोयले से काफी प्यार है. केंद्र में जब थी तब सबसे बड़ा कोल स्कैम किया था.वहीं अब राज्य सरकार भी कोल घोटाला कर चुकी है. कोल प्रेम के कारण कांग्रेस अपने हाथों के साथ मुंह भी काला कर लेते हैं.
कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार :राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने कांग्रेस सरकार को चुना था,वो उम्मीद और विश्वास टूट गया है.प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.अपराधियों की असली जगह जहां होनी चाहिए वहां नहीं है. अपराध के मामले में नंबर एक है. प्रदेश को एटीएम बना दिया गया है. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ का इस्तेमाल फंडिंग के लिए करती है.राशन घोटाला, शराब घोटाला, और सबसे पसंदीदा घोटाला कोल घोटाला.जहां इनको कोयला दिखता है वहीं ये अपनी हाथ काले कर लेते हैं.क्योंकि कोयले से कांग्रेस का दोस्ताना है.