मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी चल रही है जो 31 जनवरी तक चलेगी. अब तक प्रदेश में 103.63 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें से 63.157 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है. किसानों को धान खरीदी के एवज में 22,468 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. सुचारू रूप से धान खरीदी के लिए बीच बीच में प्रशासन के अधिकारी खरीदी केंद्रों में जांच भी कर रहे हैं. इस दौरान कई धान खरीदी केंद्रों में घालमेल की शिकायत मिल रही है. ऐसा ही कुछ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी हुआ.
बोरियों में कम मिला धान: भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाल ग्राम पंचायत रापा के धान खरीदी केंद्र में तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया और खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर पहुंचे. वहां रखा धान बोरियों में रखे धान का तौल किया गया तो 2381 बोरी में 952 क्विंटल धान कम मिला जबकि प्रबंधन ने रजिस्टर में कुछ और ही जानकारी लिखी हुई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने वहां मौजूद किसानों से बात की और रिपोर्ट तैयार की.