छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

न्यू व्हिकल एक्ट के विरोध का असर, पेट्रोल पंप ड्राई, आम जनता परेशान

New Vehicle Act केंद्र सरकार के नए व्हिकल एक्ट को वापस लेने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. नए साल के दूसरे दिन लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं दूसरी ओर ऑयल टैंकर्स नहीं पहुंचने से जिले के ज्यादातर पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं. Protest Against New Vehicle Act

New Vehicle Act
न्यू व्हिकल एक्ट के विरोध का असर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2024, 4:31 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : केंद्र सरकार के नए मोटर व्हिकल एक्ट को लेकर पूरे देश में विरोध जारी है.इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी ट्रकों और बसों के पहिए थम गए हैं.जिसके बाद अब पेट्रोल,डीजल के साथ एलपीजी की किल्लत शुरु हो गई है.वहीं बसें बंद होने से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

कई पेट्रोल पंप हुए ड्राई : जिले के ज्यादातर पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं. ऑयल टैंकर नहीं आने से पूरे जिले के अंदर पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें लगी हैं.लोग पेट्रोल ना मिलने की बात सुनकर सुबह से ही पेट्रोल पंप में लंबी लाइन लगाकर पेट्रोल भरवा रहे हैं.ऐसे में धीरे-धीरे करके पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं.यदि कुछ दिन ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले समय में ना सिर्फ जरुरत के सामानों की कमी होगी,बल्कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

क्यों हो रहा है विरोध ? : नए व्हीकल एक्ट के तहत यदि कोई दुर्घटना करने के बाद मौके से बिना किसी को बताए भाग जाता है.तो उसे 7 लाख तक का जुर्माना या 10 साल की कैद हो सकती है. इस नए कानून को लेकर ट्रांसपोर्टर्स और बस ड्राइवर एसोसिएशन ने मोर्चा खोला है.ड्राइवर एसोसिएशन की मांग है कि केंद्र ने जिस कानून को लागू किया है, उससे ड्राइवर के सामने दोहरी मुसीबत आएगी.

नए कानून को लेकर हुई राजनीति :वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस के महासचिव का कहना है कि मोदी सरकार जबरदस्ती लोगों पर अपने मनमाने तरीके से यह सब ठोक रहे हैं. जिससे आम व्यक्ति को इस परिवहन बंद हो जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र की बीजेपी सरकार एक तरफा राज चला रही है.सरकार को ऐसे नियमों को लागू नहीं करना चाहिए जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़े. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने अपना मनमाना नियम बनाकर जो फरमान इनके ऊपर थोपा है उसे हटाना चाहिए. क्योंकि ड्राइवर की हड़ताल से आम जनमानस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आम जनता हो रही परेशान :केंद्र सरकार ने नए कानून के बाद अब इसका विरोध व्यापक तरीके से हो रहा है. कानून को लेकर जहां ड्राइवर इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है. जरुरी चीजों की किल्लत के साथ लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है.ऐसे में अब देखना ये होगा कि नए कानून को लेकर केंद्र सरकार का अगला कदम क्या होता है.

हिट एंड रन एक्ट का साइड इफेक्ट, पेट्रोल पंप ड्राई, जनता परेशान
हिट एंड रन एक्ट का विरोध, छत्तीसगढ़ में थमे बस और ट्रकों के पहिए
कोरबा में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल, कुसमुंडा खदान पहुंचा हिट एंड रन कानून का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details