मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :मनेंद्रगढ़ विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है.ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के साथ दूसरे दल के नेता चुनाव मैदान में जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं.इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह के प्रचार प्रसार को लेकर विरोधी निशाना साध रहे हैं. रमेश सिंह के प्रचार में विधानसभा में नाली की साफ सफाई से लेकर सड़क निर्माण तक के वादे किए जा रहे हैं. विरोधियों की माने तो जो काम निगम का होता है वो सारे काम विधायक प्रत्याशी जीतने के बाद करेंगे.ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनेंद्रगढ़ में किस तरह से विकास होगा.
बीजेपी ने साधा निशाना :रमेश सिंह के चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने निशाना साधा है.श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विधायक प्रत्याशी को जनता के बीच जाकर उनसे अपनी बात कहनी चाहिए.लेकिन विधायक प्रत्याशी एक पार्षद की तरह वादे कर रहे हैं.शायद उनकी सोच नाली और साफ सफाई तक ही सीमित रह गई है.