छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics In Nomination Rally In Manendragarh :मनेंद्रगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने का नामांकन, रेणुका सिंह ने लगाए आचार संहिता उल्लंघन के आरोप - रेणुका सिंह

Politics In Nomination Rally In Manendragarhमनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.इस दौरान पूरा क्षेत्र राजनीतिक दलों के समर्थकों और झंडों से पटा रहा.बीजेपी,कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अपना नामांकन दाखिल किया.BJP and Congress candidates submitted nomination

Politics In Nomination Rally
मनेंद्रगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने का नामांकन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2023, 10:03 PM IST

मनेंद्रगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने का नामांकन

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ शहर में शुक्रवार का दिन विधानसभा चुनाव के नामांकन के नाम रहा. भरतपुर सोनहत और मनेद्रगढ़ विधानसभा के बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशियों में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और श्याम बिहारी जायसवाल के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहे थे.नामांकन रैली से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आम सभा भी ली.

प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं का बुरा हाल :इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा किकेंद्र सरकार की योजना नल जल का प्रदेश में बुरा हाल है. साथ ही आज रेलवे का विकास हो या अन्य कार्य जैसे भोले-भाले आदिवासी भाईयों की जाति में त्रुटि होने की वजह से उनको लाभ नही मिल रहा था. हमारे मंत्रालय में रेणुका सिंह के प्रयास और केंद्र सरकार की सलाह से जाति में आ रही रुकावटों को दूर किया गया.

अबकी बार कांग्रेस की विदाई तय :वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के जाने का टाइम आ गया है. उनको जितना भ्रष्टाचार करना था कर चुके. इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. चाहे मामला राशन घोटाला का हो, कोयला रेत हेरा फेरी का हो सबसे कांग्रेस सरकार आगे है.

कांग्रेस पर लगाया आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप :इस दौरान रेणुका सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.रेणुका सिंह के मुताबिक जिस जगह पर कांग्रेस ने सभा की वहां कृषि उपज मंडी का कार्यालय है. कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो करीबी अज्जू कुमार रवि हैं. वहीं इस बाबत कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने कृषि उपज मंडी समिति से अनुमति लेकर वहां नामांकन सभा आयोजित की है.जिस पर रेणुका सिंह ने कहा कि मुझे नोटिस पर नोटिस जारी करने वाले प्रशासन की नजर इस पर क्यों नही पड़ती. नामांकन रैली और सभा की शिकायत करूंगी.

वापस आएगी कांग्रेस की सरकार :वहीं पर कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो और रमेश सिंह का हौसला बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत मौजूद थे.जिनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.इस दौरान डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि नामांकन पत्र जमा करने के लिए आई भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि आने वाले चुनाव में जिले की दोनों ही विधानसभा पर कांग्रेस जीतने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details