छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पाली तानाखार विधायक और गोंगपा प्रमुख तुलेश्वर सिंह मरकाम का मनेंद्रगढ़ दौरा - गोंगपा

Pali Tanakhar छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 54 सीटें हासिल की है. कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत मिली. जबकि एक सीट गोंडगवाना गणतंत्र पार्टी ने जीती है. कोरबा के पाली तानाखार सीट से गोंगपा यानी की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चीफ तुलेश्वर सिंह मरकाम ने जीत हासिल की. अब तुलेश्वर सिंह मरकाम लगातार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के दौरे पर जुट गए हैं. रविवार को उन्होंने तुलेश्वर सिंह मरकाम का दौरा किया है. Gongpa chief Tuleshwar Singh Markam

Gongpa chief Tuleshwar Singh Markam
गोंगपा प्रमुख तुलेश्वर सिंह मरकाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 8:04 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव में गोंगपा की तरफ से चुनाव जीतने वाले पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी की मजबूती के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गोंगपा के कार्यकर्ताओं को जीत के लिए रीचार्ज किया. मरकाम ने इस दौरान आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के अंदर गोंगपा के विस्तार की बात कही.

मनेंद्रगढ़ में तुलेश्वर सिंह मरकाम का हुआ जोरदार स्वागत: मनेंद्रगढ़ में तुलेश्वर सिंह मरकाम का जोरदार स्वागत किया गया. आदिवासी समाज के लोगों ने तुलेश्वर सिंह मरकाम को फूल माला पहनाई. जिसके बाद मरकाम ने खुली जीप में समर्थकों के साथ मनेंद्रगढ़ का दौरा किया. इस दौरान आदिवासी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने लड्डूओं से तुलेश्वर सिंह मरकाम को तौला. नागपुर के चौराहे पर यह सम्मान कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम के साथ गोंगपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

"हमने आम जनता के लिए और आदिवासी समाज के लिए चुनाव लड़ने का काम किया. अब हम अपनी पार्टी का विस्तार छत्तीसगढ़ में करेंगे. सीएम साय छत्तीसगढ़ में केंद्र के इशारे पर काम करेगी." तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक और गोंगपा सुप्रीमो

आदिवासी समुदाय के लोगों से की मुलाकात: गोंगपा प्रमुख तुलेश्वर सिंह मरकाम ने मनेंद्रगढ़ में आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की है. आदिवासी वर्ग के लोगों की समस्याओं को समझने का काम तुलेश्वर सिंह मरकाम ने किया. विधानसभा में आदिवासियों की समस्याओं को उठाने का तुलेश्वर सिंह मरकाम ने भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि गोंगपा आदिवासी लोगों की आवाज बनने का काम करेगी.

छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय दल और तीसरे मोर्चे को जनता ने नकारा, सिर्फ एक सीट पर गोंगपा की जीत
Gondwana Gantantra Party Candidates first list: छत्तीसगढ़ में गोंगपा की पहली सूची जारी, 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित
Gongpa BSP Alliance: आरी के साथ हाथी की यारी, छत्तीसगढ़ में है इस बार तीसरे मोर्चे की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details