छत्तीसगढ़ बन चुका है केंद्र शासित प्रदेश, ट्रेनों के लिए लड़ूंगी लड़ाई : ज्योत्सना महंत - ज्योत्सना महंत
MP Jyotsna Mahant taunt on BJP कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.ज्योत्सना महंत के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की स्थिति के लिए केंद्र जिम्मेदार है.जो नई सरकार प्रदेश में बनी है,उसके सारे फैसले दिल्ली में होते हैं.इसलिए छत्तीसगढ़ अब केंद्र शासित प्रदेश हो गया है.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :कोरबा से कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत एक दिवसीय दौरे पर मनेंद्रगढ़ पहुंची.इस दौरान ज्योत्सना महंत ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. ज्योत्सना महंत ने इस दौरान लोकसभा टिकट को लेकर भी बयान दिया.ज्योत्सना महंत के मुताबिक जो भी ऊपर से आदेश मिलेगा उसी का पालन किया जाएगा. मैं कभी नेता बनीं नहीं. समाज सेवा के रूप में काम किया है. खड़गे जी भी जानते है और सोनिया जी भी जानते है. यदि मुझे इस योग्य समझेंगे और आदेश करेंगे तो मैं आगे भी लड़ूंगी.
सारे कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात :हमारा दौरा हारे हुए जनप्रतिनिधियों का दर्द बांटने के लिए नहीं बल्कि उनका मनोबल बढ़ाने के लिए है. चुनाव में कोई जीतता है, तो कोई हारता है. हम सभी लोगों के पास जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं.ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल कभी भी कम ना हो.
ट्रेनों के कैंसिल होने पर दिया बयान :ज्योत्सना महंत ने छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की स्थिति को लेकर केंद्र को घेरा. महंत के मुताबिक कई बार रेलमंत्री को कोरबा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के बारे में बताया गया. हमेशा ट्रेनों की समस्या हल करने का आश्वासन मिला.लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. कोरबा लोकसभा में लदान के लिए तो ट्रेन बहुत चलती है लेकिन पैसेंजर को परेशानी दी जाती है.कहीं भी कभी भी ट्रेनों को खड़ा कर दिया जाता है.
''ट्रेनों के लिए मैं हमेशा लड़ती रही हूं और लड़ती रहूंगी. हो सकता है सफल भी हो जाऊं अभी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा तक आने की बात मान ली गई है. कब से शुरू करेंगे पता नही है. '' -ज्योत्सना महंत, सांसद कोरबा
छत्तीसगढ़ हुआ केंद्र शासित प्रदेश :ज्योत्सना महंत के मुताबिकजहां तक हमारी सरकार बनी थी. दो घंटे में कर्ज माफी हो गया था. सब लोग अपना-अपना प्रभार सम्भाल कर काम करने लगे थे. यह तो समझ मे अभी तक नहीं आ रहा कि सरकार बनी भी है केंद्र शासित प्रदेश हो गया है.