छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Vikas Upadhyay Targets BJP: रमन की 15 साल की सरकार पर कांग्रेस की भूपेश सरकार भारी: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय - Chhattisgarh Election 2023

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय शनिवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भतरपुर के दौरे पर थे. यहां विकास उपाध्याय ने बूथ चलो अभियान को संबोधित किया. कांग्रेस कार्कर्ताओं और नेताओं से बूथ चलो अभियान पर चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. Chhattisgarh Election 2023

Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

By

Published : Jul 9, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 7:28 PM IST

रमन सरकार से बेहतर कार्य भूपेश सरकार ने किया

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां तैयारी में जुटी है. बीजेपी लगातार बैठकों के जरिए मेरा बूथ मजबूत अभियान चला रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस बूथ चलो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के मिशन में लगी है. जिसके दम पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को फतह कर सके. दोनों पार्टियों की तरफ से जनता के बीच जाकर कई तरह के दावे और प्रतिदावे किए जा रहे हैं. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने दौरा किया. यहां वह कांग्रेस के बूथ चलो अभियान की अगुवाई करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनको रिचार्ज करने का काम किया.

"रमन सरकार से बेहतर काम बघेल सरकार ने किया": सात जुलाई को रायपुर में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना और पीएम आवास योजना को लेकर बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. इन आरोपों का जवाब मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने दिया है. उन्होंने ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि, बीजेपी की अगुवाई वाली रमन सरकार के 15 साल की तुलना में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेहतर कार्य किया है.

"आयुष्मान योजना के लिए राज्य का योगदान कितना होता है. कितना परसेंट शेयर राज्य सरकार का होता है. उसे आप पता कर लीजिए. छत्तीसगढ़ में साढ़े चार साल में बघेल सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है. प्रत्येक छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम इस सरकार ने किया है"- विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय यहीं नहीं रुके. उन्होंने बघेल सरकार के कई कामों को गिनाते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. बघेल सरकार के पक्ष में उन्होंने आत्मानंद स्कूल और पीडीएस के तहत बांटे गए राशन का उदाहरण दिया.

"अगर ये मंशा भारतीय जनता पार्टी सरकार की होती तो आपने 15 साल में एक भी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आपने देखा. आपने 15 साल में एक भी हमर क्लीनिक जैसी योजना देखी. 35 किलो राशन यही बघेल सरकार कर रही है. 15 साल बीजेपी को मौका मिला. लेकिन बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया. चाहे जिला बनाने की बात हो चाहे तहसील बनाने की बात हो ये सब काम किसी ने किया है वो हमारी भूपेश सरकार ने किया है."- विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक

Chhattisgarh Election 2023 : चुनाव में दलों के लिए बूथ मैनेजमेंट के क्या हैं मायने ?
Kumari Selja Attacks Bjp : रमन सरकार के 15 साल पर बघेल सरकार के चार साल भारी: कुमारी शैलजा
Congress Booth Chalo Campaign: दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा सीटों में कांग्रेस का बूथ चलो अभियान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बूथ चलो अभियान में मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल और चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल मौजूद थी. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस नेता विकाय उपाध्याय के इन दावों पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details