छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Doctors Accused Of Negligence: स्वास्थ्य केंद्र में युवक के मौत का मामला गरमाया, भाजपा ने निकाली मशाल रैली - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़

Doctors Accused Of Negligence सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में डॉक्टरों की लापरवाही से युवक की मौत का मामला गरमा गया है. भाजपा का आरोप है कि बीते शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. हॉस्पिटल स्टॉफ पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. वहीं डॉक्टरों ने भी अपने साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.

young man death issue in MCB
युवक के मौत का मामला गरमाया

By

Published : Jul 25, 2023, 12:37 PM IST

युवक के मौत का मामला गरमाया

एमसीबी: मनेंद्रगढ़ के शीतला माता मंदिर के पास भाजपा द्वारा मशाल रैली का आयोजन किया गया. भाजपा का आरोप है कि बीते शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने हॉस्पिटल स्टॉफ के विरोध और दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.

चार सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन: मनेंद्रगढ़ में बीते शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 6 निवासी नारायण पतवार की ईलाज के अभाव में मौत का मामला सामने आया. भाजपा ने मामले पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. भाजपा ने अपने ज्ञापन में मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि प्रदान करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल बर्खास्त करने और मनेंद्रगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी है. साथ ही चिकित्सकों द्वारा मृतक के परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ की गई झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच कर निरस्त करने की मांग रखी है.

भाजपा ने विरोध जताने निकाला जुलूस: तहसीलदार को ज्ञापन सौपने के बाद भाजपा द्वारा कार्यक्रम स्थल से मशाल रैली का आयोजन निकाला गया. जो शहर के हजारी चौक होते हुए जय स्तम्भ चौक में जाकर समाप्त हुआ. जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो मिनट का मौन रख मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर बड़ी तदाद में पुलिस बल और अधिकारी मौजूद थे.

भिलाई में हाइटेक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मौत के बाद हंगामा, आयुष्मान से इलाज के बाद भी लूट
Fake Female Doctor Arrests: चोरी की डिग्री से इलाज कर रही थी फर्जी महिला डॉक्टर, मरीजों की जान से किया खिलवाड़
VIRAL: हॉस्पिटल में DJ पर थिरकती रहीं नर्सें, परेशान होते रहे मरीज

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हुए लामबंद:एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक की मौत मामले में दूसरा पक्ष भी लामने आया है. हॉस्पिटल स्टाफ ने मृतक के परिजनों पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मारपीट का आरोप लगाया है. जिले भर के डॉक्टर लामबंद होकर डॉक्टर से मारपीट करने वाले परिजनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में बटालियन द्वारा सुरक्षा की मांग की गई है. मांग पूरी नहीं होने पर कल से जिले के सभी अस्पताल के ओपीडी समेत स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने की चेतावनी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details