मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल में हाथियों का आतंक जारी है. शिवगढ़ में उत्पात मचाने के बाद गुरुवार को 11 हाथियों का दल अमृतधारा पर्यटन स्थल पहुंचा है. हाथियों के दल ने ग्रामीणों की फसलों और घरों को तबाह कर दिया है. मौके पर पहुंच वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकाला और उन्हें रेस्ट हाउस में लाकर ठहराया है.
हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात:बिहारपुर वन परिक्षेत्र में अमृतधारा पर्यटन स्थल के पास शिवगढ़ गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. शिवगढ़ में भी दो मकानों को हाथियों ने तोड़ दिया. जिससे घर में सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया. उन्होंने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. हाथियों ने किसान के घर रखे अनाज चट कर दिये. ग्रामीणों के बाड़ी में लगे मक्के और धान की फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. जिसके बाद बायो डायवर्सिटी पार्क अमृतधारा में 11 हाथियों का दल पहुंचा हुआ है. इस 11 हाथियों का दल मे दो नन्हे हाथी के बच्चे भी हैं.