Chhattisgarh Election 2023: चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस सख्त, अंतरराज्यीय सीमाओं पर रखी जा रही कड़ी निगरानी - interstate borders of Chhattisgarh
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही निर्वाचन आयोग एक्टिव हो गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर एमसीबी पुलिस ने छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस की कई टीमें बार्डर इलाकों में चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है. नशीले पदार्थ, बड़ी मात्रा में कैश और सोना चांदी की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. Chhattisgarh Election 2023
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस कोरिया समेत एमसीबी जिले की सभी अंतरराज्यीय और अंतर जिला सीमाओं में निगरानी रखे हुए है. पुलिस की कई टीमें सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन शिफ्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. वहीं अब सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी भी की जा रही है.
जिले की सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी: विधानसभा चुनाव के लिए जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. एमसीबी जिला में वाहनों पर कड़ी निगरानी के लिए 19 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बार्डर में कुल 9 चेक पोस्ट लगाए गए हैं, जिनमें 27 अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड की टीम भी एक्टिव मोड में है. इन सभी चेक पोस्ट पर सीमा से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जाएगी, ताकि लोग बड़ी रकम और नशीला पदार्थ जैसे शराब, गांजा के अलावा नकद न ले जा सकें. जब्त किये गए सामान और राशि के संबंध में बिल या फिर सबूत पेश करने पर ही रकम लौटाए जाएंगे.
बड़ी मात्रा में कैश रखने बतानी होगी वजह: पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने बताया, 50 हजार रुपए नकद आम लोग अपने साथ रख कर आना-जाना कर सकते हैं. लेकिन उन्हें इतने रुपए साथ लेकर चलने की वजह बतानी होगी. इसके साथ ही बिल या अन्य दस्तावेज अधिकारियों को दिखाने होंगे. संतुष्ट होने पर ही पुलिस उन्हें पैसे लौटाएगी.
चेक पोस्ट पर रखी जा रही कड़ी निगरानी: एमसीबी जिला एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया, "इन चेक पोस्टों में वन विभाग, आबकारी विभाग और प्रशासन द्वारा नाकेबंदी की गई है. जिससे कोई भी अवैध रूप से अवैध चीजों का परिवहन ना कर पाए. इससे पहले भी एक चेक पोस्ट में 40 लाख रुपए जब्त की गई थी. इसलिए सभी चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जिससे होने वाले चुनाव में किसी प्रकार का कुछ गड़बड़ी ना हो.
एमसीबी में बनाए गए अंतरराज्यीय चेक पोस्ट: भरतपुर सोनहत विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी चेक पोस्ट में तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. इसके तहत अनुविभाग भरतपुर अंतर्गत कुल सात चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें ठिसकोली, नेउर, घोरधरा, जैती, चांटी, घुघरी,फुलझर, तिलोखन और भौंता में चेक पोस्ट शामिल हैं. यहां सहर एक चेकपोस्ट में एक प्रभारी समेत 2 सहायकों को तैनात किया गया है. वहीं कोरबा औक कोरिया से लगे सीमाओं पर 10 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए है. इनमें घोड़धरा, कोड़ा, बड़े साल्ही, खड़गवां, धनपुर, सकड़ा और दुबछोला में चेकपोस्ट लगाया गया है.