मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिसके पास सबकुछ है उसका दान करना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन जो खुद पूरी जिंदगी गरीबी में रहे और उम्र के आखिरी पड़ाव में मिली जमा पूंजी को भी दान करे दें तो समझ ले वो असली दानदाता हैं. एमसीबी में एक ऐसे ही दानदाता है जिन्होंने 6 लाख रुपये लोगों की सेवा के लिए दान कर दिए.
दिल के अमीर हीरालाल ने 6 लाख रुपये दान में दिए: हीरालाल, जो मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में प्यून का काम करता था. पूरी जिंदगी उसने अपनी सेवा दी. पत्नी की उम्र साल 2003 में ही हो गई. तीन बेटे हुए. जिनमें से बड़ा बेटा सोहन लाल 35 साल का है. लेकिन पिता से उसने कोई संबंध नहीं रखा. दूसरे बेटे जवाहरलाल की 25 साल की उम्र में मौत हो गई. तीसरा बेटा मोती लाल भी 14 साल की उम्र में खत्म हो गया. हीरालाल अब 75 साल का हो गया है. लेकिन अकेले ही रहता है. खुद ही अपना सब काम करता है. जिंदगी भर की कमाई के रूप में हीरालाल ने 6 लाख रुपये जमा किए. इन पैसों को हीरालाल किसी अच्छे काम में लगाना चाहता था. लिहाजा उसे रेडक्रॉस सोसायटी को दान देने का मन बनाया.
हीरालाल ने 25 हजार रुपये देकर रेडक्रॉस सोसायटी की स्थायी सदस्यता ली और बाकी के बचे 5 लाख 75 हजार रुपये कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के जरिए रेडक्रॉस सोसायटी को लोगों की सेवा के लिए दान दिए. हीरालाल के 6 लाख रुपये रेड क्रॉस सोसायटी को देने पर सभी में उनका आभार जताया.