एमसीबी: मार्च महीने में जनकपुर के पचनी डैम में नहर का निर्माण व रिपेयरिंग काम किया गया. इसमें 3 करोड़ 75 लाख की लागत आई. लेकिन बारिश शुरू होते ही नहर का करीब 40 मीटर हिस्सा ढह गया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जल संसाधन विभाग से की.
3 महीने में ढह गई करोड़ों की नहर:जनकपुर क्षेत्र के आसपास के 10 गांव के किसानों को खेती के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने मार्च के महीने में 7 किलोमीटर लंबी नहर बनाई गई. इस नहर को 250 एकड़ खरीफ व रबी की फसल की सिंचाई के लिए बनाया गया था. लेकिन बारिश शुरू होते ही नहर का 40 मीटर हिस्सा ढह गया. ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अफसर और ठेकेदार पर मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि नहर का काम 3 महीने पहले की पूरा हुआ था.