मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सोमवार को चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई. बीजेपी ने कोरिया और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के तीनों विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल आज खड़गवां के महामाया मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना कर विजय का आशीर्वाद मांगा है.
छत्तीसगढ़ में बनाना है डबल इंजन की सरकार: ईटीवी भारत की टीम ने आज बीजेपी कैंडिडेट श्याम बिहारी जायसवाल से खास बातचीत की है. श्याम बिहारी जायसवाल ने बातचीत में बताया, "मां महामाया के आशीर्वाद से मुझे पार्टी ने तीसरी बार टिकट दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मैं धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाना है, यह इस विधानसभा की जनता ने ठान लिया है."