छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Pol Kol Abhiyan in Bharatpur: एमसीबी के लालपुर में भाजपा का पोल खोलो अभियान, विधायक पर लगाई आरोपो की झड़ी

BJP Pol Kol Abhiyan in Bharatpur एमसीबी के लालपुर गांव से भाजपा ने पोल खोलो अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर की आरोपों की झड़ी लगा दी. वहीं कांग्रसे विधायक ने इन आरोपों पर भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने की बात कह रहे हैं. Chhattisgarh Election 2023

BJP Pol Kol Abhiyan in Bharatpur
भाजपा का पोल खोलो अभियान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2023, 1:12 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने पोल खोलो अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत बीजेपी क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों की स्थिति की पोल खोल रही है. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने पोल खोल अभियान के तहत कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो पर आरोपो की झड़ी लगा दी.

अधूरे सड़क को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन: ग्राम पंचायत लालपुर में वर्तमान विधायक गुलाब कमरो द्वारा दो साल पहले सड़क का भूमि पूजन किया गया था, जो आज तक नहीं बना है. जिसको लेकर भाजपा ने पोल खोल अभियान के तहत प्रदर्शन किया है.

"इस सड़क निर्माण का दो साल पहले भूमि पूजन किया गया था, जिसका पत्थर आज भी गड़ा हुआ है. कांग्रेस की सरकार के पांच साल बीतने वाले है. दो साल पहले भूमि पूजन के बाद सड़क बनी नहीं है. भूमि पूजन करके जनता को बेवकूफ बनाने के काम कांग्रसी कर रहे हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि का पोल खोलना जरूरी है."- चम्पा देवी पावले, पूर्व विधायक, भाजपा

Bharatpur Sonhat Assembly Seat Profile: भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट का सियासी समीकरण, गोंड समाज का यहां है दबदबा
Chhattisgarh Elections 2023: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शुरू हुई चुनावी जोर आजमाइश
Protest Against Power Cut: अघोषित बिजली कटौती का ग्रामीणों ने किया विरोध, मनेंद्रगढ़ तिराहा में चक्काजाम

भाजपा पर कांग्रेस विधायक का पलटवार: भाजपा नेताओं के आरोपों पर कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने कहा, विधानसभा में बह रही विकास की गंगा को देखते हुए अब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. अब बीजेपी के पास विरोध करना ही एक काम रह गया है."

क्या है पोल खोल अभियान: जिले में बीजेपी ने पोल खोलो अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत लालपुर से की. जिसके तहत बसोरपारा लालपुर में स्थानीय विधायक द्वारा सड़क का भूमि पूजन किये दो साल हो गए, लेकिन आज तक रोड नहीं बना है. बसोरपारा के ग्रामीणों कोवन अधिकार का पट्टा नहीं मिला है. बसोरपारा हासिया नदी के किनारे एनिकट बांध बनवाने का वादा किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details