मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेता और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को बीजेपी ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही रेणुका सिंह क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रही हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग से उन्हें लगातार तीसरा नोटिस जारी हो चुका है.
बिना अनुमति के प्रचार करने पर थमाया नोटिस: जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह द्वारा बिना पूर्व अनुमति लिये ही प्रचार प्रसार किया गया. जिसके कारण एमसीबी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी किया है. रेणुका सिंह ने 18 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया था. जिसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी भरतपुर सोनहत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की थी. जिसके बाद जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशी को 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है.