मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और भाजपा चुनाव से पहले अपना कुनबा बढ़ा रही है. इस बीच मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भाजपा ने 40 लोगों को प्रवेश कराया. जहां एक ओर भाजपा अधिक नेताओं के पार्टी में प्रवेश कराने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भी अब तक कांग्रेस में 7000 से अधिक लोगों के प्रवेश का दावा किया है. आज 40 लोगों ने भाजपा का दामन थामा है. वहीं विधायक गुलाब कमरो की अध्यक्षता में कुछ युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है.
7000 से अधिक लोगों के कांग्रेस में प्रवेश का दावा:भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने कहा है कि, "जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनी है. क्षेत्र का विकास हो रहा है. कई निर्माण कार्य हुए हैं. लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पिछले 5 सालों में बघेल सरकार ने कई विकास कार्य किए." विधायक गुलाब कमरो ने दावा किया कि अब तक कांग्रेस पार्टी में 7000 से भी अधिक लोगों ज्वाइन किया.
पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने प्रदेश में विकास कार्य किया है. अब तक पार्टी में 70000 से अधिक लोगों ने प्रवेश किया है.-गुलाब कमरो, विधायक, भरतपुर सोनहत