मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल पर तंज कसा है.टिकट कटने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विनय जायसवाल की मनोस्थिति ठीक नहीं है. जायसवाल जी का चुनाव में कौन किस स्थान पर कौन होगा यह मामला जनता के अदालत में चला गया है. एमसीबी के दोनों सीटों पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने झूठे वादों और घोषणा को लेकर प्रदेश में अपनी लहर बनाई गई थी लेकिन इस बार कांग्रेस के खिलाफ जनता किसान, आम जन सभी भारी आक्रोशित और नाराज हैं.
पार्टी होती है सबसे बड़ी :श्याम बिहारी जायसवाल के मुताबिक कांग्रेस विधायक का टिकट काट देने से चेहरा साफ नहीं हो जाता और ना ही पाप धुलेगा. इसी को लेकर वह चुनाव में जा रहे हैं. क्योंकि वह व्यक्ति को नहीं पार्टी को जानते हैं.
''वर्तमान विधायक विनय जायसवाल के भ्रष्टाचार, कोल माफिया, कबाड़ माफिया, अवैध बार संचालन, रेत उत्खनन बिना भय के कारोबार के रूप में किए गए. जिसके लिए बीजेपी ने धरना प्रदर्शन भी किया.यही वजह है कि विधायक विनय जायसवाल का टिकट काटा गया है. यदि वह अच्छा काम करते तो कांग्रेस क्यों उनकी टिकट काटती'' - श्यामबिहारी जायसवाल, बीजेपी प्रत्याशी