छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh Assembly Politics :मनेंद्रगढ़ विधानसभा में जुबानी जंग तेज, टिकट कटने पर श्यामबिहारी ने विनय जायसवाल पर कसा तंज

Manendragarh Assembly Politics : मनेंद्रगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल का टिकट कटने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसा है.श्यामबिहारी की माने तो यदि विनय जायसवाल ने पार्टी के लिए अच्छा काम किया होता,तो संगठन उनका टिकट क्यों काटता.इधर विनय जायसवाल ने चुनाव लड़ने का फैसला जनता जनार्दन पर छोड़ा है.Chhattisgarh Election 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 8:33 PM IST

War of words in Manendragarh Assembly
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में जुबानी जंग तेज

मनेंद्रगढ़ विधानसभा में जुबानी जंग तेज

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल पर तंज कसा है.टिकट कटने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विनय जायसवाल की मनोस्थिति ठीक नहीं है. जायसवाल जी का चुनाव में कौन किस स्थान पर कौन होगा यह मामला जनता के अदालत में चला गया है. एमसीबी के दोनों सीटों पर बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने झूठे वादों और घोषणा को लेकर प्रदेश में अपनी लहर बनाई गई थी लेकिन इस बार कांग्रेस के खिलाफ जनता किसान, आम जन सभी भारी आक्रोशित और नाराज हैं.

पार्टी होती है सबसे बड़ी :श्याम बिहारी जायसवाल के मुताबिक कांग्रेस विधायक का टिकट काट देने से चेहरा साफ नहीं हो जाता और ना ही पाप धुलेगा. इसी को लेकर वह चुनाव में जा रहे हैं. क्योंकि वह व्यक्ति को नहीं पार्टी को जानते हैं.

''वर्तमान विधायक विनय जायसवाल के भ्रष्टाचार, कोल माफिया, कबाड़ माफिया, अवैध बार संचालन, रेत उत्खनन बिना भय के कारोबार के रूप में किए गए. जिसके लिए बीजेपी ने धरना प्रदर्शन भी किया.यही वजह है कि विधायक विनय जायसवाल का टिकट काटा गया है. यदि वह अच्छा काम करते तो कांग्रेस क्यों उनकी टिकट काटती'' - श्यामबिहारी जायसवाल, बीजेपी प्रत्याशी


जनता के सम्मान के लिए लड़ूंगा :वहीं टिकट कटने को लेकर विनय जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.विनय जायसवाल की माने तो 10 दिनों से जो मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी खड़गंवा की जनता उनके पास आकर रो रही है कि अबकी बार आपको खड़ा होना है. आगे निर्णय हमारे ऊपर छोड़ दीजिए .तो उसी परिपेक्ष्य में मैंने अपना नामांकन लिया है. पुराने वाले समय में जो मनेन्द्रगढ़ की जनता है. उसके सम्मान लड़ाई के लिए रहूंगा और आगे उनकी लड़ाई के लिए जो लड़ा हूं.

'' आज मनेन्द्रगढ़ विधानसभा की जनता चाहती है मुझे अपना प्रतिनिधित्व देना चाहती है.अगर आज मैं बैक करता हूं मैं अपना स्टेप पीछे करता हूं जो जीवन भर का अपराध बोध मेरे मन में रहेगा. उसको लेकर मैं जी नहीं पाऊंगा. इसलिए यह लड़ाई है जनता के सम्मान के लिए, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा की लड़ाई है .उसको लड़ेंगे.'' विनय जायसवाल, विधायक कांग्रेस

बैकुंठपुर विधानसभा से भैयालाल राजवाड़े ने बीजेपी की जीत का जताया भरोसा
बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने लिया नामांकन

अभी इस एसेंबली में प्रदीप्त करने का मौका मिला. जिला बनाने से लेकर तमाम वह बड़ी सुविधा जो वर्षों से यह क्षेत्र चाह रही था मैंने यहां लाई है.आने वाले समय में जो विकास का मुद्दा है, कई ऐसी चीजें हैं जो पूरी नहीं हो पाई.उसे पूरा करना है.

Last Updated : Oct 24, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details