मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है.जिसमें मनेंद्रगढ़ विधानसभा से पार्टी ने सिटिंग विधायक विनय जायसवाल का टिकट काट दिया है.इस विधानसभा से पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. रमेश सिंह पेशे से वकील हैं.कांग्रेस पार्टी में रमेश विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.
मनेंद्रगढ़ में खुशी की लहर :कांग्रेस ने हमेशा ही चुनाव में कुछ कड़े फैसले लेकर लोगों को चौंकाया है.इस बार मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल की टिकट पक्की मानी जा रही थी.लेकिन जब सूची आई तो विनय जायसवाल का नाम गायब था.विनय जायसवाल चिरमिरी के निवासी हैं.वहीं जिस उम्मीदवार को टिकट दिया गया है वो मनेंद्रगढ़ के बाशिंदे.लिहाजा ये पहली बार होगा कि कांग्रेस ने चिरमिरी के बड़े वोट बैंक को दरकिनार करके मनेंद्रगढ़ के कार्यकर्ता को टिकट दिया है. मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई.रमेश सिंह ने टिकट के लिए चरणदास महंत और भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया है.