छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Election 2023: मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने किया रोजगार का वादा, अधूरे काम को पूरा करने का दिलाया भरोसा

CG Election 2023: मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के साथ ही जिला अस्पताल और शिक्षा संबंधी कई घोषणाएं की. साथ ही कहा कि, "हमारी सरकार भरोसे की सरकार है."

Congress candidate Ramesh Singh
कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2023, 11:07 PM IST

मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दल इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कई घोषणाएं की. उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के साथ ही जिला में कॉलेज और अस्पताल खोलने की भी बात कही.

कोयला फैक्ट्री खोली जाएगी: प्रेसवार्ता के दौरान रमेश सिंह ने कहा कि, "निजी मालिकों की अपनी शर्तें होती हैं. जिससे उसमें काम करने वाले वर्करों को कोई ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता. इसलिए हमारा प्रयास होगा कि चिरमिरी की बन्द पड़ी कोयला खदानों को फिर से एसईसीएल के माध्यम से चालू कराया जाए. इसके साथ ही हमारा प्रयास होगा कि यहां कोयला आधारित कोई फैक्ट्री भी खोली जाए. सरगुजा संभाग में एल्युमिनियम काफी मात्रा में उपलब्ध है, जिसे उत्तर प्रदेश की एल्युमिनियम फैक्ट्री में भेजा जाता है. हमारा प्रयास होगा कि एक एल्युमिनियम फैक्ट्री चिरमिरी में भी खुले ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके.

शिक्षा के क्षेत्र में विकास का किया वादा:कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने कहा, " भूपेश बघेल ने जिला अस्पताल चिरमिरी में बनाने की घोषणा की थी. इस शासकीय आदेश को बदला नहीं जा सकता. लेकिन जो लोग यह कह रहे है कि रमेश सिंह चुनाव जीतने के बाद जिला अस्पताल मनेन्द्रगढ़ ले जाएगा. वह पूरी तरह से भ्रामक और गलत है. मुख्यमंत्री की ओर से घोषित किए गए हार्टिकल्चर कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी यहीं रहेगा.स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को कॉलेज तक विकसित करने की बात खुद मुख्यमंत्री ने कही है. हमारा प्रयास होगा कि यहां एक विधि महाविद्यालय भी खोला जाए, जिससे यह क्षेत्र एक शिक्षा हब के तौर पर विकसित हो सके."

Renuka Singh Attacked Gulab Kamro: सवालों के घेरे में विधायक गुलाब कमरो एंड फैमिली, अब नए मामले का हुआ खुलासा
Rahul Gandhi Double Master Stroke: छत्तीसगढ़ चुनाव में राहुल गांधी का डबल मास्टर स्ट्रोक, एजुकेशन कार्ड के बाद अब हेल्थ कार्ड का खेला दांव
TS Singh Deo in trouble: अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को चुनावी नोटिस, इस दिन तक देना होगा जवाब, जानिए पूरा मामला

क्षेत्र में विकास की योजना बनानी होगी:साथ ही रमेश सिंह ने कहा, "मनेन्द्रगढ़ विधानसभा मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और खड़गवां से मिलकर बना है. जो भी यहां का विधायक बनेगा, उसे पूरे क्षेत्र के विकास की योजना बनानी होगी. पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी की ओर से चिरमिरी के लोगों को पट्टा दिलाने के प्रयास के सवाल पर रमेश सिंह ने कहा कि जब तक एसईसीएल लीज की जमीन राज्य सरकार को वापस नहीं की जाती, तब तक यह सम्भव नहीं है. एसईसीएल की ओर से 80 हेक्टेयर लीज की जमीन वापस करने की प्रक्रिया जारी है."

इसके साथ ही रमेश सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान ये साफ किया कि क्षेत्र के मौजूदा विधायक विनय जायसवाल की पहले की गई घोषणाओं को भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details