मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : शासन के पैसों का किस तरह से दुरुपयोग होता है उसका जीता जागता उदाहरण मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में देखने को मिल रहा है. यहां के वार्ड क्रमांक 21 में 19 लाख 76 हजार की लागत से सीसी नाले का निर्माण कराया जा रहा है.जो वेद प्रकाश तालाब से शुरु होकर हंसिया नदी तक जाएगा. इस निर्माण कार्य पर विपक्ष के पार्षदों ने सवाल उठाए हैं.
क्या हैं विपक्ष के आरोप ? :विपक्ष का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए पट्टे के जमीन और तालाबों के बीच में ड्रेनेज का निर्माण करा रही हैं. नगर पालिका परिषद के वार्ड कमांक 15 में रहने वाले वार्ड वासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नालियों का निर्माण नहीं किया गया. जिससे वार्ड में गंदगी की पसरी है.गंदगी के कारण वार्डवासी मलेरिया और टाइफाइड की चपेट में आ रहे हैं.
''नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल अपने ही रिश्तेदारों के पट्टे की जमीन पर सड़क और नालियों का निर्माण कर रही हैं. अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन के पैसे का दुरुपयोग कर रहीं हैं.जबकि वार्ड क्रमांक 15 में नाली निर्माण की जरुरत है.वहां कोई कार्य नहीं हुआ है.'' धर्मेंद्र पटवा, बीजेपी पार्षद