छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur : मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में नाली निर्माण पर सियासत, परेशान हो रहे लोग ! - अपने लोगों को फायदा पहुंचाने हो रहा निर्माण

Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 21 में हो रहे सीसी नाले को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष का आरोप है कि जिस जमीन पर नाले का निर्माण हो रहा है वहां इसकी कोई जरुरत नहीं थी.अपने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए काम करवाया जा रहा है.विपक्ष के इन आरोपों का नगर पालिका अध्यक्ष ने खंडन किया है. Politics over drain construction in Manendragarh

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में नाला निर्माण पर सियासत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2023, 10:11 PM IST

मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में नाला निर्माण पर सियासत

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : शासन के पैसों का किस तरह से दुरुपयोग होता है उसका जीता जागता उदाहरण मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में देखने को मिल रहा है. यहां के वार्ड क्रमांक 21 में 19 लाख 76 हजार की लागत से सीसी नाले का निर्माण कराया जा रहा है.जो वेद प्रकाश तालाब से शुरु होकर हंसिया नदी तक जाएगा. इस निर्माण कार्य पर विपक्ष के पार्षदों ने सवाल उठाए हैं.

क्या हैं विपक्ष के आरोप ? :विपक्ष का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए पट्टे के जमीन और तालाबों के बीच में ड्रेनेज का निर्माण करा रही हैं. नगर पालिका परिषद के वार्ड कमांक 15 में रहने वाले वार्ड वासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नालियों का निर्माण नहीं किया गया. जिससे वार्ड में गंदगी की पसरी है.गंदगी के कारण वार्डवासी मलेरिया और टाइफाइड की चपेट में आ रहे हैं.

''नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल अपने ही रिश्तेदारों के पट्टे की जमीन पर सड़क और नालियों का निर्माण कर रही हैं. अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन के पैसे का दुरुपयोग कर रहीं हैं.जबकि वार्ड क्रमांक 15 में नाली निर्माण की जरुरत है.वहां कोई कार्य नहीं हुआ है.'' धर्मेंद्र पटवा, बीजेपी पार्षद

नगरपालिका अध्यक्ष ने आरोपों का किया खंडन :वहीं इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल का कहना है कि आरोप निराधार हैं. वार्ड नंबर 21 में लोगों की मांग पर ड्रेनेज का निर्माण किया गया है. उस वार्ड में विषम स्थिति थी.

''सड़कों का पानी भरकर घरों के अंदर आ रहा था. उसे नाली का निर्माण करके नदी में ले जाया जा रहा है.वार्ड क्रमांक 15 में अगर नाली का निर्माण नहीं हुआ है तो पार्षद के संज्ञान में लाकर मुझे जानकारी दी जाए, लेकिन मेरी जानकारी में ऐसी स्थिति नहीं है.'' - प्रभा पटेल, नपा अध्यक्ष

भरतपुर में कायाकल्प को तरस रहा है प्राथमिक स्कूल, किराए के भवन में पढ़ रहे हैं बच्चे
छत्तीसगढ़ का सबसे कम वोटर्स वाला मतदान केंद्र, सिर्फ 5 लोगों के लिए पहुंचती है टीम
मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था राम भरोसे, कछुआ गति से चलते हैं वाहन


नगर पालिका अध्यक्ष चाहे इस बात की जानकारी होने से मना कर रही हैं लेकिन वार्ड क्रमांक 15 के रहवासियों की माने तो कई बार नगरपालिका में नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया है.लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. बस्ती में गंदा पानी जमा हो रहा है.जिससे बीमारियां फैल रही हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details