छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics On Construction Of Mangal Bhavan: चिरमिरी निगम में मंगल भवन निर्माण पर लगी रोक,एसईसीएल का दावा लीज की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण - Politics On Construction Of Mangal Bhavan

Politics On Construction Of Mangal Bhavan चिरमिरी नगर निगम एसईसीएल की जमीन पर मंगल भवन का निर्माण करवा रहा था.जिसकी सूचना के मिलने पर एसईसीएल प्रबंधन ने उसे रुकवा दिया.अब निगम का कहना है कि जिस जमीन का दावा एसईसीएल कर रहा है वो वन विभाग की है.इसलिए मामला सुलझाकर जल्द काम शुरु किया जाएगा.Manendragarh Chirmiri Bharatpur

Politics On Construction Of Mangal Bhavan
चिरमिरी निगम में मंगल भवन निर्माण पर लगी रोक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2023, 9:26 PM IST

बिना अनुमति मंगल भवन निर्माण पर लगी रोक

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नगरपालिका चिरमिरी में 2 करोड़ 75 लाख की लागत से मंगल भवन बनाया जा रहा है.लेकिन इस मंगल भवन को लेकर अब एसईसीएल और चिरमिरी निगम आमने सामने हैं.दरअसल भवन जिस जमीन पर बनाया जा रहा है वो एसईसीएल की है.जिसके लिए एसईसीएल प्रबंधन से अनुमति नहीं लेने की बात कही जा रही है.

एसईसीएल की जमीन पर बनाया निर्माण : आपको बता दें कि नगर पालिका निगम चिरमिरी के डोमनहिल सोनामनी में करोड़ों रुपए की लागत से नगरपालिका मंगल भवन बना रही है.लेकिन जिस जगह पर ये मंगल भवन बनाया जा रहा है.वो एसईसीएल की जमीन है.जो लीज की जमीन है.इसलिए एसईसीएल प्रबंधन ने निगम को संपदा न्यायालय के जरिए नोटिस भेजकर निर्माण पर आपत्ति जताई है.

Priyanka Gandhi Attack On Modi: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी की गारंटी खोखली
Priyanka Gandhi On Caste Census: कांकेर में प्रियंका गांधी का ऐलान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दोबारा बनी तो होगी जाति जनगणना, मोदी राज में टैक्स बढ़ा
Priyanka Gandhi Visit To Chhattisgarh: कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी, कहा- छत्तीसगढ़ के हर गांव गली में हो रहा विकास

नोटिस भेजने से सामने खड़ी हुई परेशानी :संपदा न्यायालय के नोटिस मिलने के बाद अब निगम मंगल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का आहरण नहीं कर पा रहा है.जिसके कारण मंगल भवन का काम रुक चुका है.अब ये मंगल भवन निगम के लिए अमंगल बनता जा रहा है. सूत्रों की माने तो मंगल भवन निर्माण के लिए निगम प्रशासन से लेकर राजनीतिक हस्ताक्षेप भी बढ़ रहे हैं. इसी बीच नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त लविना पांडेय का भी ट्रांसफर हो चुका है. जिसके बाद अब देखने वाली बात होगी कि एसईसीएल और निगम प्रशासन के बीच हो रही तनातनी के कारण मंगल भवन कब तक पूरा होता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details