छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur :भरतपुर में जिला पंचायत खोलने की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद चक्काजाम की दी धमकी - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ग्रामीणों ने जिला पंचायत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.भरतपुर के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि सीएम भूपेश के कार्यक्रम में जिला पंचायत के साथ आरटीओ और रोजगार कार्यालय खोलने की घोषणा हो.यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
भरतपुर में जिला पंचायत खोलने की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद चक्काजाम की दी धमकी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 4:10 PM IST

भरतपुर में जिला पंचायत खोलने की मांग

एमसीबी : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला बनने के बाद अक्सर भरतपुर के निवासी सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन को घेरते रहे हैं.इसी कड़ी में भरतपुर के निवासियों ने जिला पंचायत की मांग की है.स्थानीय निवासियों ने भरतपुर में जिला पंचायत बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.इसके लिए सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन भी सौंपा गया है. ग्रामीणों ने मांग की है कि यदि भरतपुर में जिला पंचायत की घोषणा नहीं होती तो ग्रामवासी विरोध-प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम करेंगे.

क्या हो रही है ग्रामीणों को समस्या ? :आपको बता दें कि भरतपुर के सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम होना है. इससे पहले ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. जिसमें लिखा है कि भरतपुर तहसील और भरतपुर को जिले का दर्जा तो दे दिया गया.लेकिन जिले के नाम से कोई जिला कार्यालय विकासखंड भरतपुर में नहीं दिया गया.जबकि कलेक्ट्रेट मनेंद्रगढ़ और जिला चिकित्सालय चिरमिरी को मिला है. भरतपुर जिले से जिला अस्पताल की दूरी करीब 150 किमी है. इस वजह से जनकपुर हॉस्पिटल से ज्यादा से ज्यादा केस में मध्यप्रदेश के शहडोल रेफर होते हैं. जिसकी दूरी करीब 100 किमी है.

''यदि जिला पंचायत बनाने की घोषणा नहीं की जाती है तो ग्रामवासी और सभी सरपंच सांकेतिक चक्काजाम करेंगे.सीएम के कार्यक्रम में घोषणा नहीं होने पर आगे फिर चक्काजाम किया जाएगा.'' रामदेव सिंह परस्ते,सरपंच

''नवीन जिले का नाम मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर किया गया है. मनेंद्रगढ़ में कलेक्टर कार्यालय और चिरमिरी में जिला अस्पताल की घोषणा हुई है. लेकिन भरतपुर विकासखंड में अभी तक कोई कार्यालय की घोषणा नहीं हुई.''केपी सिंह, ग्रामीण

क्या है ग्रामीणों की मांग ? :स्थानीय लोगों का कहना है कि नया जिला तो बना दिया गया.लेकिन जो सुविधाएं लोगों को मिलनी चाहिए उसके लिए अब भी 100 से 150 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना होता है.क्योंकि सारे सरकारी दफ्तर जिला मुख्यालय में हैं.अब ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि उन्हें जिला पंचायत कार्यालय , रोजगार कार्यालय , आरटीओ कार्यालय की सुविधा मिले.यदि ऐसा नहीं होता है तो भरतपुर का नाम जिले से हटा दिया जाए.

''मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी के लोग आए और देखे कि ये कितना दूर है और यह कार्यालय की कितनी आवश्यकता है. यहां जिला पंचायत , रोजगार कार्यालय और आरटीओ कार्यालय खोल जाए.'' बृजभूषण, सरपंच

वहीं मौके पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर आंदोलन खत्म करवाया.

'ग्रामीणों ने जिला पंचायत की मांग को लेकर चक्काजाम किया था. मांगों का ज्ञापन लिया गया है. आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म किया गया है'-मनहरण सिंह राठिया,तहसीलदार

CG Employees Increased DA And HRA: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की बल्ले बल्ले, बढ़े हुए डीए और HRA का लाभ लागू, संविदा कर्मियों को भी मिली सौगात
महंगाई से राहत: छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग के कर्मचारियों का बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
Chhattisgarh Govt Hikes DA: कर्मचारियों का DA 4%, संविदाकर्मियों का वेतन 27% बढ़ा, पंचायत सचिवों के भत्ते में 3000 की बढ़ोतरी, CM भूपेश बघेल का ऐलान



भरतपुर में जिला पंचायत कार्यालय और आरटीओ कार्यालय, रोजगार कार्यालय बनाने की मांग की जा रही है. क्योंकि जिला मुख्यालय से दूरी काफी ज्यादा है.वहीं यदि तीनों कार्यालय भरतपुर में खुले तो यही समस्या मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी वासियों को भी होगी.इसलिए जिला प्रशासन को इस गंभीर मसले का कोई हल जल्द निकालना होगा.ताकि किसी भी क्षेत्र की जनता को सरकारी काम से जुड़ी परेशानी ना हो.

Last Updated : Sep 2, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details