छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: 6 माह से कोटवारों को नहीं मिला वेतन, दी भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी - Kotwars not getting salary threatened

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में 6 माह से कोटवारों को वेतन नहीं मिलने पर कोटवारों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. कोटवारों ने तीन दिनों में वेतन भुगतान न होने पर हड़ताल पर जाने की बात कही है.

Kotwars not getting salary threatened to go on hunger strike
कोटवारों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 11:05 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:जिले की तहसील खडगवां क्षेत्र के 57 कोटवारों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. दरअसल, बीते 6 माह से लंबित वेतन भुगतान को लेकर एसडीएम खड़गवां को कोटवारों ने 3 दिन में भुगतान करने की बात कही है. भुगतान न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. दरअसल, खड़गवां तहसील क्षेत्र में 57 कोटवारों का वेतन बीते 6 माह से लंबित है.

भूख हड़ताल की दी धमकी:रक्षाबंधन में भी कोटवारों को वेतन भुगतान नहीं होने के कारण परेशान कोटवारों ने खड़गवां एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर लंबित वेतन भुगतान की मांग की है. ज्ञापन के जरिए कोटवारों ने कहा है कि अगर 3 दिनों के भीतर उनके वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो सोमवार से सभी कोटवार भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

15 साल भाजपा की सरकार रही. लेकिन इस तरह से कोटवारों का वेतन भुगतान कभी नहीं रोका गया. आज आप सोच सकते है कि 4500 रुपया महीना पाने वाले कोटवारों का परिवार 6 महीनो से कैसे गुजर बसर कर रहा होगा. आज सभी कोटवारों के परिवार के सामने जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई है. -श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक

Chhattisgarh Health Federations Strike : नारायणपुर में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन की हड़ताल, गरीब जनता हो रही परेशान
Health Workers On Strike: 5 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने नहीं किया विचार, फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी
Lipik On Protest: वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर लिपिकों का धरना, 4 सितंबर से हड़ताल की चेतावनी

पहले भी अधिकारियों के सामने लगाई जा चुकी है गुहार: जहां एक ओर भूपेश सरकार कोटवारों का वेतन 6 हजार करने की बात कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर कोटवारों को उनके पुराने दर पर भी वेतन भुगतान नहीं मिल पा रहा है. कोटवार संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश ने जानकारी दी है कि पहले भी कई बार वेतन भुगतान के लिए विधायक विनय जायसवाल और अधिकारियों के सामने गुहार लगाई गई. लेकिन किसी ने भी कोई प्रयास नहीं किया. कोटवारों ने वेतन भुगतान न होने पर भूख हड़ताल पर बैठ जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details