छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Liquor Worth lakhs Seized : आचार संहिता के दौरान 31 लाख की शराब जब्त, पुलिस ने मुस्तैदी से की कार्रवाई - सरगुजा रेंज

Liquor Worth lakhs Seized छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलिस ने खड़गवां के रास्ते लाए जा रहे एक ट्रक शराब को जब्त किया है.शराब की कीमत 31 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

Liquor Worth lakhs Seized
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले शराब सीज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 8:27 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : विधानसभा चुनाव से पहले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 31 लाख रुपए की शराब पुलिस ने जब्त की है. खड़गवां थाना क्षेत्र की उड़नदस्ता टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

लाखों की शराब जब्त :मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी निमेश बरैया के निर्देश के बाद सीएसपी दीपिका मिंज ने खड़गवां क्षेत्र के बैरियर्स में एफएसटी /एसएसटी टीम जांच कर रही थी. वाहनों के जांच के दौरान जरौधा बेरियर में वाहन क्रमांक CG10 BN 5974 को एफएसटी/ एसएसटी टीम ने रोका.जब जांच टीम ने गाड़ी में भरे सामान के बारे में पूछा तो ड्राइवर ने गोलमोल जवाब दिया.शक होने पर टीम ने गाड़ी में लदे सामान की जांच की.जिसमें भारी मात्रा में शराब मिली.

आचार संहिता के दौरान 31 लाख की शराब जब्त

कहां से लाई जा रही थी शराब :पुलिस के मुताबिक वाहन चालक ने अपना नाम राम अवतार ध्रुव बताया है.जो बिलासपुर का निवासी है. शराब के दस्तावेज चेक करने पर पाया गया कि वाहन चालक ने वाहन को छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर से शराब लेकर कटघोरा, मोरगा, तारा, प्रेमनगर, रामानुजनगर जाना था. लेकिन निर्धारित मार्ग से ना आकर रतनपुर, मरवाही की तरफ से जरौधा बेरियर आया. आबकारी विभाग को मामले की सूचना देने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैकरा ने मौके में उपस्थित होकर जब्ती की कार्रवाई की है. जांच के दौरान वाहन क्रमांक CG10 BN 5974 के चालक रामअवतार ध्रुव से ट्रक में लोड 252 पेटी बियर, 263 पेटी व्हीस्की कीमत लगभग 31 लाख 28 हजार 520 लाख शराब जब्त की है.

RK Rai Contest Elections From JCCJ :आर के राय का फिर से जगा जोगी प्रेम, बीजेपी छोड़ जेसीसीजे में हुए शामिल, गुंडरदेही से देंगे चुनौती
Bhupesh Baghel Opened Conversion Market : हिमंता बिस्वा सरमा का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- सनातन धर्म को कमजोर करने धर्मांतरण का बड़ा बाजार खोला
CM Bhupesh Baghel: सीएम बघेल का बड़ा बयान, 'कर्ज माफी और धान खरीदी का बीजेपी के पास नहीं है कोई तोड़, भाजपा नहीं रमन सिंह लड़ रहे चुनाव'

आईजी ने दिए हैं सख्त निर्देश :आपको बता दें कि सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को चुनाव आचार संहिता के दौरान थाना क्षेत्रों के अंदर सघन जांच के निर्देश दिए हैं.जिसके तहत जिले के कई थाना क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाकर अवैध शराब, गांजा, कैश की जांच की जा रही है. साथ ही साथ संदिग्ध वाहनों की जांच के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details