मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :जनकपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग आखिरकार पूरी हुई. छत्तीसगढ़ राजपत्र में जनकपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने की अधिसूचना जारी हुई.विकासखंड के सभी कार्यालय जनकपुर में होने की वजह से इस ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग की जा रही थी. जब सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के दौरान जिले के बहरासी में पहुंचे थे तो जनकपुर वासियों ने उनके सामने नगर पंचायत की मांग की थी.जिसके बाद सीएम भूपेश ने जनकपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की.सीएम भूपेश की घोषणा के बाद आखिरकार वो दिन आ गया जब जनकपुर को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हुई.
जनकपुर में हैं भरतपुर ब्लॉक के कई दफ्तर :आपको बता दें नगर पंचायत जनकपुर में ग्राम पंचायत जनकपुर क्षेत्र को ही शामिल किया गया है. जनकपुर में एसडीएम कार्यालय से लेकर पुलिस थाना, जनपद पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय के अलावा कई शासकीय कार्यालय संचालित हैं. आपको बता दें कि बीजेपी सरकार के समय से जनकपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग होती रही है.लेकिन कांग्रेस शासन में जनकपुर को नगर पंचायत बनाया गया.
''ग्राम पंचायत जनकपुर को नगर पंचायत बनाने की बहुत पुरानी मांग थी. जो 2009 से चली आ रही थी. लेकिन पिछली सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.लेकिन कांग्रेस की सरकार में बरसों पुरानी मांग पूरी हुई. '' अंकुर सिंह, उपसरपंच,जनकपुर पंचायत