ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की रोक दी सांस, सबूत मिटाने के लिए खाई में फेंका शव - पोड़ी थाना
Girl skeleton recovered: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक युवती का कंकाल जंगल में मिला. आशंका जतायी जा रही है कि, प्रेमी ने उसका मर्डर किया है, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में करीब 1 महीने से लापता युवती का कंकाक जंगल में मिला. परिजनों ने कंकाल की शिनाख्त कर ली है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है
प्रेमी पर हत्या का शक था: बताया जाता है कि, लड़की 25 अक्टूबर से लापता थी. अमृतधारा जलप्रपात के पास उसका कंकाल मिला. केल्हारी थाना पुलिस ने कंकाल मिलने के बाद सबसे पहले शव की शिनाख्त करवाई. क्योंकि युवती के परिजनों ने थाने में लापता की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. युवती का सिर धड़ से अलग मिला है. पुलिस की पड़ताल जब शुरू हुई तो प्रेमी को हिरासत में लिया गया. प्रेमी ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली.
प्रेमी से पुलिस ने की पूछताछ:ये सनसनीखेज घटना अमृतधारा जलप्रपात के तीन किलोमीटर के दायरे की है.परिजनों के मुताबिक 24 अक्टूबर से ही लड़की का मोबाइल बंद था. आरोपी ने बताया कि मृतका के साथ उसका प्रेम प्रसंग था, लेकिन बीच में ब्रेकअप हो जाने के कारण मृतका किसी और को चाहने लगी थी. जिससे वह नाराज था और हत्या की योजना तक बना डाली. युवती अंबिकापुर जा रही थी, रास्ते में उसने उसे बस से उतार लिया और स्कूटी में अपने साथ अमृतधारा जंगल ले गया. जहां नेल कटर दिखाकर उसे धमकाया, इस पर वह घटना स्थल से जान बचाकर भागने लगी, तब उसने पत्थर से वार कर उसका सिर कुचल दिया और हत्या के बाद उसे गहरी खाई में फेंककर अपने घर चला गया.
फॉरेंसिक टीम की ली गई मदद मदद: कंकाल का सिर धड़ से अलग था. लिहाजा मामला काफी उलझा हुआ था. पुलिस जांच में फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई.नागपुर चौकी प्रभारी दिनेश चौहान, पोड़ी थाना प्रभारी कमलेश पांडेय और अंबिकापुर से आए फॉरेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह जांच में लगे. युवती के कपड़े और जूते से परिजनों ने उसकी पहचान की.
जंगल में कंकाल के मिलने के बाद से इलाके के लोग भी परेशान हैं. हर कोई इस अपराध की घटना से सन्न है.परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिया है.