छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur :भरतपुर में दूषित खाने ने ली बाप बेटे की जान,गांव में चार की हालत गंभीर,स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप - Four people are critical

Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के लरकोंड़ा के पटेलपारा में उल्टी दस्त की शिकायत के बाद दो लोगों की मौत हो गई.वहीं 4 गंभीर लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है कि गांव में किसी के घर सामूहिक भोज का कार्यक्रम था.सभी भोज खाने के बाद ही बीमार हुए.इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.Contaminated food takes lives of father and son

Contaminated food takes lives of father and son
भरतपुर में दूषित खाने ने ली बाप बेटे की जान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2023, 9:06 PM IST

भरतपुर में दूषित खाने ने ली बाप बेटे की जान

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लॉक में दो लोगों की दूषित खाना खाने के कारण मौत हो गई. ये घटना लरकोंड़ा गांव के पटेलपारा में हुई. खाना खाने के बाद 6 लोग गंभीर हुए.जिनमें से दो लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.बाकी 4 लोगों को जनकपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

भोज के बाद हुई तबीयत खराब :पटेलपारा में रहने वाले भैयालाल सिंह के घर पर बरहो का कार्यक्रम था. जिसमें भोज का कार्यक्रम रखा गया था. भोज के कार्यक्रम में खाना खाने के बाद भैयालाल की रात में अचानक तबीयत बिगड़ी. भैयालाल को उल्टी और दस्त की शिकायत एक साथ हुई. जिसके बाद परिजन भैयालाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लेकर आए. जहां से भैयालाल की हालत को देखकर उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया.जहां इलाज के दौरान भैयालाल की मौत हो गई.

मृतक के बेटे को भी उल्टी दस्त की शिकायत :इसके बाद मृतक भैयालाल का बेटे तिलकराज सिंह को भी उल्टी दस्त शुरू हुए.उसका भी इलाज शहडोल में ले जाकर कराया गया.जहां उसकी हालत में सुधार हुआ.तिलकराज अपने पिता के शव को लेकर जैसे ही भरतपुर पहुंचा वापस से उसकी हालत खराब हुई.परिजनों ने तिलकराज को दोबारा शहडोल मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया.लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया.लेकिन जबलपुर ले जाते समय तिलकराज ने भी दम तोड़ दिया.

'' दो लोगों को लरकोंड़ा से यहां भेजा गया था. काफी सीरियस होने पर प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रिफर कर दिया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई. चार लोग अभी भर्ती हैं. जिसमें एक ग्रामीण की हालत गंभीर है. बाकी तीन लोग ठीक हैं.''- सत्यजीत दास,डॉक्टर

एमसीबी में तीन महीने में ही टूट गई तीन करोड़ की नहर
बीजेपी नेता के बर्थडे पार्टी में बार बालाओं का डांस, वीडियो वायरल
कवासी लखमा ने तीस साल बाद चुकाई ब्याज सहित उधारी,जानिए पूरी कहानी

गांव में 4 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत :जिस घर में बाप और बेटे की मौत हुई उस घर में महिला की भी तबीयत खराब हुई थी.लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है.वहीं गांव के पटेलपारा में ही चार अन्य लोगों को भी उल्टी दस्त की शिकायत है.जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. वहीं एक परिवार से दो मौतों के बाद स्वास्थ्य अमले ने गांव में ही कैंप लगाकर इलाज मुहैया करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details