छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Protest Against Congress MLA : कांग्रेस विधायक के खिलाफ पोल खोल धरना प्रदर्शन, बीजेपी ने की सत्ता से बाहर करने की अपील - Manendragarh Chirmiri Bharatpur

BJP Protest Against Congress MLA मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में बीजेपी ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में मनेंद्रगढ़ की जनता से बीजेपी का विधायक चुनने की अपील की है. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

BJP Protest Against Congress MLA
कांग्रेस विधायक के खिलाफ पोल खोल धरना प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 2:58 PM IST

कांग्रेस विधायक के खिलाफ पोल खोल धरना प्रदर्शन

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :बीजेपी ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया.बीजेपी की माने तो विधायक विनय जायसवाल भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हैं. पार्टी पदाधिकारियों की माने तो विधायक क्षेत्र में कई तरह के अवैध कामों को शह दे रहे हैं.इसलिए बीजेपी ने पोल खोल धरना प्रदर्शन के जरिए अपनी बात रखी है. मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में हुए इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी और पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

पूर्व विधायक ने बोला हमला : प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक विनय जायसवाल समेत कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला.श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ विधायक की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार से पूरा क्षेत्र परेशान है.पिछले चुनाव से पहले कुछ सफेद पोश लोग जेल गए, कुछ बेल पर हैं. ऐसे लोगों ने बीजेपी से जुड़े लोगों की राजनीतिक चरित्र की हत्या करने की कोशिश की थी.फर्जी सीडी बनाकर बदनाम करने का काम किया था.वैसा ही गंदा खेल डॉक्टर विनय जायसवाल इस क्षेत्र में खेल रहे हैं रहे हैं.

''साथियों ऐसे भ्रष्ट विधायक को, ऐसे क्षेत्र का विनाश करने वाले विधायक को, ऐसे अवैध शराब के दुकान चलाने वाले विधायक को उखाड़ फेकेंगे. एक स्वच्छ विधानसभा का निर्माण करने के लिए हम सब आज संकल्प लें कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विधायक की कुर्सी पर बैठाएंगे.''श्यामबिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक

कांग्रेस विधायक पर निष्क्रिय रहने का लगाया आरोप :वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कहा कि मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल की कारगुजारियों, भ्रष्टाचार और पांच साल तक इनकी निष्क्रियता को लेकर हमने धरना प्रदर्शन किया है.

''हमने क्रमिक रूप से प्रदर्शन खड़गवां में भी किया, चिरमिरी में भी किया. भ्रष्टाचार की बारात निकाली. खड़गवां में सड़क जाम के बाद तालाबंदी की. आज मनेंद्रगढ़ में किया है. आगामी दिनों में भी इसी तरह से कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे.'' अनिल केशरवानी, जिलाध्यक्ष बीजेपी

चुनाव से पहले कौन सच्चा,कौन झूठा की राजनीति, कांग्रेस विधायक का पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप
शराबबंदी और जहरीली शराब से हुई मौतों के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मनेंद्रगढ़ विधायक ने एक ऑडियो क्लिप जारी करके पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें विधायक ने दावा किया था कि पूर्व विधायक क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े हैं. साथ ही साथ कई आदिवासियों की जमीन अपने नाम करवा ली है. वहीं इन आरोपों पर श्याम बिहारी जायसवाल ने भी पलटवार करके विधायक को घेरा था. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details