छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Elections 2023: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शुरू हुई चुनावी जोर आजमाइश - बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

Chhattisgarh Elections 2023: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने चुनाव को लेकर कमर कस लिया है. एक ओर कांग्रेस के बड़े नेताओं के जिले में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने 500 बाइक रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया है. तो वहीं दूसरी ओर राजीव मितान के 200 ग्रामीणों ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

Chhattisgarh Elections 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2023, 8:17 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सियासी बयार काफी तेजी से बह रही है. यहां कांग्रेस से नाराज 200 लोगों ने बीजेपी का हाथ थामा है.ये सभी ग्रामीण है, जो कि राजीव मितान समिति से जुड़े हुए थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेताओं का भरतपुर जिले मनेन्द्रगढ़ में आगमन हुआ है. इनके आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 500 बाइक रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया.

कांग्रेस नेताओं का भव्य स्वागत: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ की प्रभारी पलक वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरगुजा आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर मनेन्द्रगढ़ पहुंचे. इनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और संगठन प्रभारी अनिमेष सिंह भी मनेन्द्रगढ़ आए. इन सभी के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम रखा गया. स्वागत कार्यक्रम के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की पदाधिकारियों संग बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर लम्बी चर्चा हुई. बैठक के बाद 500 बाइक रैली निकाल कर कांग्रेस के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया.

BJP Parivartan Yatra In Abhanpur: जिस सरकार में आम युवाओं को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ता है, ऐसी सरकार पर धिक्कार है: मनसुख मांडविया
BJP Parivartan Yatra In Durg: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पहुंची दुर्ग, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास जनसभा में हुए शामिल
BJP Parivartan Yatra in Dhamtari: धमतरी पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, टिकट वितरण पर बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान

200 लोगों ने थामा बीजेपी का हाथ: दूसरी ओर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का असर भी यहां देखने को मिल रहा है. राजीव मितान के 200 लोगों ने कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर भाजपा का दामन थाम लिया. पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में सभी बीजेपी में शामिल हुए हैं. ये सभी बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

दरअसल, नवंबर दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होने है. जिले में चल रही सियासी हवा से साफ पता चलता है कि दोनों पार्टियों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे को हर छोटे-बड़े मुद्दों को लेकर घेरते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details