मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर खदान में चोरी की. लेकिन इस बार चोरी करना चोरों को भारी पड़ गया. चोर आधी रात को तांबे के मोटे केबल को काट रहे थे.इसी दौरान एक चोर केबल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया.जिसमें वो बुरी तरह से झुलस गया.जिसे अगले दिन पुलिस ने साथियों समेत पकड़ लिया. आपको बता दें कि केबल कटते ही खदान में पानी और बिजली सप्लाई बंद हो गई थी.इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरु की और आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी का केबल बरामद किया.
बिना डरे केबल काटते चोर झुलसा : आपको बता दें एमसीबी के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी क्षेत्र में कबाड़ चोर सक्रिय हैं. कोयला की खदान के बिजली कंट्रोल रूम से तांबे के मोटे केबल को चोर कुल्हाड़ी से काटकर चोरी करते हैं. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें सुरक्षा में तैनात गार्ड चोरों के सामने गिड़गिड़ाते दिख रहा है.वो चोरों से केबल नहीं काटने की मिन्नत कर रहा है.लेकिन चोर बिना डरे केबल पर कुल्हाड़ी से वार कर रहे हैं. इसी दौरान केबल कटते ही जोरदार स्पार्क होता है और एक चोर बुरी तरह से झुलस जाता है. वीडियो के आधार पर पुलिस अगले दिन शिकायत दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लेती है. आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के केबल को बरामद कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड में भेजा है.