मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर से 7 किलोमीटर दूर भगवानपुर गांव में मां चांग देवी माता का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां दूर-दूर से लोग माता के दर्शन को पहुंचते हैं. ये मंदिर काफी प्राचीन है. लोगों का मानना है कि यहां जो भी मुरादें मांगी जाती है, चांग माता उन मुरादों को पूरी करती हैं. मां का मंदिर घने जंगलों के बीच बसा हुआ है.
पहले पेड़ के नीचे विराजमान थीं माता:कहा जाता है कि चांग माता की मूर्ति राजा मानसिंह साल 1790 में खोहरा पाट से लाए थे. कई सालों तक तो खदई के पेड़ के नीचे माता विराजमान थीं. लेकिन बाद में माता का मंदिर बनवाया गया. यही मंदिर आज मां चांग देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है. मां चांग देवी मंदिर के प्रति शुरू से ही लोगों की आस्था है. लोगों का मानना है कि यहां जो भी वर मांगा जाता है, वो पूरा होता है. इसी आस्था और विश्वास के साथ लोग दूर-दूर से आते हैं.
मध्य प्रदेश के सीधी जिला से आया हूं. मां के दरबार में लगभग हम 20 साल से आ रहा हूं. यहां हर त्योहार पर भीड़ लगा रहता है. - राजीव कुमार साहू, श्रद्धालु