Korea News :आदिवासी महिला ने डिप्टी रेंजर के खिलाफ थाने में शिकायत की, अभद्रता करने का है मामला - आदिवासी समुदाय
Korea News सोनहत में डिप्टी रेंजर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है.डिप्टी रेंजर पर आदिवासी महिला से बदसलूकी करने और उसकी झुग्गी तोड़ने का आरोप है.
डिप्टी रेंजर के खिलाफ थाने में शिकायत
By
Published : Jul 28, 2023, 10:25 PM IST
डिप्टी रेंजर के खिलाफ थाने में शिकायत
कोरिया:सोनहत में डिप्टी रेंजर पर आदिवासी बुजुर्ग महिला को अभद्र तरीके से गाली ग्लौज करने का आरोप लगा है. इस घटना के विरोध में आदिवासी समुदाय थाने पहुंचकर आरोपी डिप्टी रेंजर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है.
क्यों की गई शिकायत : ये पूरा मामला सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरपुर का है. कटई पानी निवासी पीड़ित राजमणि के मुताबिक खेत के किनारे आराम करने के लिए उसने अपने पति के साथ मिलकर झुग्गी बनाई थी.ताकि खेत में काम करने के बाद वो आराम कर सके.साथ ही साथ रात के समय रुककर फसल की रखवाली करने में मदद मिले. 27 जुलाई को जब राजमणि खेत मे रोपा लगाने का काम कर रही थी. तभी डिप्टी रेंजर वहां पहुंचे और उनके खेत किनारे बनीं झुग्गी को उजाड़ने लगे.
जब मुझे झुग्गी उजाड़ने की जानकारी लगी तो मैं मौके पर पहुंचीं.इस दौरान मैंने डिप्टी रेंजर से पूछा कि झुग्गी क्यों तोड़ी जा रही है.इतना सुनते ही डिप्टी रेंजर ने मुझे गालियां दीं.इसके बाद डिप्टी रेंजर ने मेरे नेता को बुलाकर लाने को कहा.साथ ही धमकी भी दी कि मैं सभी को देख लूंगा. -राजमणि, पीड़िता
आदिवासी समुदाय घटना से आक्रोशित :इस घटना के बारे में राजमणि ने आदिवासी समुदाय और गोंडवाना पार्टी के बीच रखा. घटना की सभी ने निंदा करते हुए 25 से 30 की संख्या में थाने की ओर कूच किया. आदिवासी समुदाय सहित गोंडवाना नेताओं ने 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे थाना पहुंच कर शिकायत की. मामले में सोनहत थाना में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आवेदन दिया गया. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता घटना से बेहद नाराज हैं. जल्द कार्यवाई ना होने पर आंदोलन की बात कह रहे हैं.