छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी के बरबसपुर में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही सामने आई बड़ी गड़बड़ी - धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर

Irregularities In Paddy Procurement मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के धान खरीदी केंद्र बरबसपुर में खाद्य विभाग ने बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है. धान खरीदी शुरू होने के पहले ही 213 क्विंटल धान रखे होने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. धान खरीदी केंद्र बरबसपुर के सरकारी गोदाम से 213 क्विंटल धान मिली है. जबकि यहां धान खरीदी अभी शुरू हुई ही नहीं है. Manendragarh Chirmiri Bharatpur News

Irregularities In Paddy Procurement
धान खरीदी में गड़बड़ी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 7:37 AM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से ही धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के सभी धान उपार्जन केंद्रों में किसान अपनी फसल लेकर पहुंचने लगे है. इस बीच मनेंद्रगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही बिचौलिए सक्रिय हो गये हैं. ताजा मामला एमसीबी जिले के धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर का है. जहां खाद्य अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति सरकारी गोदाम में 213 क्विंटल धान रखे होने की बात सामने आ रही है. केंद्र प्रभारी से पूछताछ करने के बाद उचित जबाव नहीं मिलने पर धान को जब्त किया गया है

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान हुआ खुलासा: एमसीबी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर खाद्य अधिकारियों की टीम ने धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय उपार्जन केंद्र प्रभारी चंद्र प्रकाश साहू मौजूद थे. इस दौरान समिति का निरीक्षण करने पर पुराने सरकारी गोदाम में 83 कट्टा वजन 33.2 क्विंटल पुराना सोनम धान और नए गोदाम में 450 कट्टा वजन 180 क्विंटल मोटा धान पाया गया. जिसे खाद्य अधिकारियों ने जब्त कर प्रभारी की सुपुर्दगी में दिया है.

सरकारी गोदाम से 213 क्विंटल धान जब्त: धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर के प्रभारी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके घर में फर्श रिपेयरिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से उसने अपने स्वयं के धान को सरकारी गोदाम में रखा था. उसने रिपेयरिंग होने के बाद धान को वापस अपने घर ले जाने की बात अधिकारियों को बताई. लेकिन धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी ने शासकीय गोदाम में धान रखने के संबंध में किसी भी उच्च अधिकारियों को मौखिक या लिखित रूप से सूचना नहीं दी थी. इस साल धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर में अभी तक किसी भी किसान का टोकन नहीं काटा गया है, जिससे धान खरीदी शुरु ही नहीं हुआ है. इस वजह से गोदाम में रखे धान को जब्त कर प्रभारी के सुपुर्द किया गया है.

खाद्य अधिकारियों की टीम में संजय कुमार ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी विनीता चौरसे, तहसीलदार श्रीकांत पांडे, नोडल अधिकारी आनंद सिंह एवं सहायक पंजीयक बजरंग पैकरा शामिल थे. जिनके द्वारा संयुक्त रूप से धान उपार्जन केंद्र बरबसपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.

धान खरीदी के बीच किसानों पर कहर, बेमेतरा में बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, अब कैसे जारी रहेगा धान तिहार ?
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 38901 टन सरकारी चावल मिलर्स ने नहीं किया जमा, शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार
रायगढ़ के तिलगी धान खरीदी केंद्र पर सन्नाटा, जानिए यहां क्यों नहीं हो रही खरीदी ?
Last Updated : Nov 30, 2023, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details