छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Infighting In Bharatpur BJP: भरतपुर बीजेपी में गुटबाजी, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले ने बताया बाहरी - मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

Infighting In Bharatpur BJP: भरतपुर बीजेपी में गुटबाजी खुलकर सामने आई है. यहां केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को स्थानीय लोग बाहरी बता रहे हैं. साथ ही स्थानीय दावेदारों को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले का बयान सामने आया है.

Infighting In Bharatpur BJP
भरतपुर बीजेपी में गुटबाजी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 8:47 PM IST

भरतपुर बीजेपी में गुटबाजी

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में अब तक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है. वहीं, बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अगस्त में ही जारी कर दी थी. इस बीच दोनों दलों में संभावित प्रत्याशियों को लेकर कई क्षेत्रों में विवाद हो रहा है. इस कड़ी में भरतपुर के लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्थानीय लोग लोकल विधायक की मांग कर रहे हैं. साथ ही भाजपा के संभावित प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को बाहरी बता रहे हैं. इस वीडियो को लेकर क्षेत्र की पूर्व बीजेपी विधायक का भी बयान सामने आया है.

पूर्व विधायक का बयान: वायरल वीडियो को लेकर भरतपुर क्षेत्र की पूर्व विधायक और संभावित प्रत्याशी चम्पादेवी पावले ने कहा कि, "देखिये ये कार्यकर्ताओ की भावना है. कार्यकर्ता चाहते हैं कि अपने भरतपुर सोनहत क्षेत्र के लोगों को ही टिकट दिया जाए. मैं भी कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करती हूं और चाहती हूं कि बीजेपी भरतपुर से स्थानीय को ही टिकट पार्टी दे. प्रदेश की समिति और केंद्रीय समिति जिसको भी टिकट दे. हमें स्वीकार होगा. लेकिन बाहरी की बात आ रही है. ऐसे में भरतपुर क्षेत्र का ही प्रत्याशी होना चाहिए."

Bol Chhattisgarhiya Bol: मनेंद्रगढ़ में बोल छत्तीसगढ़िया बोल के पोस्टर का विमोचन
कोरिया: पूर्व विधायक चंपा देवी पावले को कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
Manendragarh News: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बीजेपी और कांग्रेस ने बढ़ाया अपना कुनबा

गुलाब कमरो पर बोला हमला:इसके अलावा चम्पादेवी पावले ने क्षेत्र के वर्तमान विधायक गुलाब कमरो पर भी हमला बोला. विकास को लेकर उन्होंने कहा कि, " विधायक सही से देखें कि विकास अभी तक हुआ है कि हवा हवाई है. सिर्फ पत्थर गड़वाया है. लालपुर में आप स्वयं देख लीजिए दो साल पहले भूमि पूजन किये थे.सीसी रोड निर्माण हुआ क्या? हकीकत आप के सामने है. हकीकत विधायक को समझना चाहिए कि चार साल तक जनता को बेवकूफ बना चुके हैं. अब चुनाव आ रहा है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कई सीटों पर पार्टियों में आपसी मतभेद देखने को मिल रहा है. इस बीच बीजेपी में भी आपसी मतभेद देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details