मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में अब तक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है. वहीं, बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अगस्त में ही जारी कर दी थी. इस बीच दोनों दलों में संभावित प्रत्याशियों को लेकर कई क्षेत्रों में विवाद हो रहा है. इस कड़ी में भरतपुर के लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्थानीय लोग लोकल विधायक की मांग कर रहे हैं. साथ ही भाजपा के संभावित प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को बाहरी बता रहे हैं. इस वीडियो को लेकर क्षेत्र की पूर्व बीजेपी विधायक का भी बयान सामने आया है.
पूर्व विधायक का बयान: वायरल वीडियो को लेकर भरतपुर क्षेत्र की पूर्व विधायक और संभावित प्रत्याशी चम्पादेवी पावले ने कहा कि, "देखिये ये कार्यकर्ताओ की भावना है. कार्यकर्ता चाहते हैं कि अपने भरतपुर सोनहत क्षेत्र के लोगों को ही टिकट दिया जाए. मैं भी कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करती हूं और चाहती हूं कि बीजेपी भरतपुर से स्थानीय को ही टिकट पार्टी दे. प्रदेश की समिति और केंद्रीय समिति जिसको भी टिकट दे. हमें स्वीकार होगा. लेकिन बाहरी की बात आ रही है. ऐसे में भरतपुर क्षेत्र का ही प्रत्याशी होना चाहिए."