FIR registered Against Union Minister Renuka Singh: केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, निर्वाचन आयोग के नोटिस का नहीं दिया था जवाब
FIR registered Against Union Minister Renuka Singh भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं. चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री पर आचार सहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भरतपुर सोनहत की बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सोनहत थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया . इसके बाद निर्वाचन आयोग ने रेणुका सिंह को तीन नोटिस जारी किया. भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा ने आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस थमाया है. लेकिन रेणुका सिंह ने एक का भी जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
रेणुका सिंह को चुनाव आयोग की तरफ से मिले 3 नोटिस: बिना अनुमति रैली निकालने पर कोरिया जिले के निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय मंत्री और भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी को पहला नोटिस दिया था. इसके बाद सभा में हेट स्पीच देने पर उन्हें दूसरा नोटिस भेजा गया. बिना अनुमति के प्रचार प्रसार करने पर बुधवार को तीसरा नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा. लेकिन केंद्रीय मंत्री ने एक नोटिस का जवाब देना भी ठीक नहीं समझा. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
भरतपुर सोनहत विधानसभा चुनाव:भरतपुर सोनहत विधानसभा में 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव है. बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने सिटिंग एमएलए गुलाब कमरो को उतारा है. गुलाब कमरो भाजपा प्रत्याशी को बाहरी बात कर जीत का दावा कर रहे हैं. रेणुका सिंह लगातार प्रचार प्रसार के दौरान कांग्रेस पर हमलावर बनी हुई हैं.