मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिला के कोरिया कॉलरी में हाथियों ने उत्पात मचाया है. रविवार रात साढ़े 10 बजे हाथियों ने गांव में एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया. दीवार गिरने की आवाज सुनकर दूसरे ग्रामीण भी घर से बाहर निकले.घर से बाहर निकलने के बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए.क्योंकि हाथियों का झुंड दीवार गिराकर आगे बढ़ रहा था.हाथियों को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाकर दूसरे लोगों को भी घर से बाहर निकाला.ताकि किसी भी तरह की जनहानि ना हो.
वनविभाग मौके पर पहुंचा :गांव के अंदर हाथियों की मौजूदगी की जानकारी जैसे ही वनविभाग को मिली तो अमला मौके पर पहुंचा. रात को ही ग्रामीणों को समझाकर हाथियों से दूर रहने को कहा गया.इसी के साथ वन विभाग की टीम ने हाथियों पर नजर रखनी शुरु की है.खबर लिखे जाने तक हाथियों की सही लोकेशन की जानकारी वनविभाग को नहीं मिली है.फिलहाल वन विभाग हाथियों की लोकेशन जानने के बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी देगा.