छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी कोरिया में हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों का तोड़ा घर - वन विभाग

Elephant Terror in Manendragarh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कोरिया कॉलरी में हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है.आधी रात को हाथियों का दल गांव में पहुंचा और दीवार गिरा दिया.जिसके बाद ग्रामीणों को हाथियों के होने का पता चला.Manendragarh Chirmiri Korea

Elephant Terror in Manendragarh Chirmiri Korea
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी कोरिया में हाथियों का उत्पात

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 3:00 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी कोरिया में हाथियों का उत्पात

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिला के कोरिया कॉलरी में हाथियों ने उत्पात मचाया है. रविवार रात साढ़े 10 बजे हाथियों ने गांव में एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया. दीवार गिरने की आवाज सुनकर दूसरे ग्रामीण भी घर से बाहर निकले.घर से बाहर निकलने के बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए.क्योंकि हाथियों का झुंड दीवार गिराकर आगे बढ़ रहा था.हाथियों को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाकर दूसरे लोगों को भी घर से बाहर निकाला.ताकि किसी भी तरह की जनहानि ना हो.

वन विभाग मौके का कर रहा मुआयना

वनविभाग मौके पर पहुंचा :गांव के अंदर हाथियों की मौजूदगी की जानकारी जैसे ही वनविभाग को मिली तो अमला मौके पर पहुंचा. रात को ही ग्रामीणों को समझाकर हाथियों से दूर रहने को कहा गया.इसी के साथ वन विभाग की टीम ने हाथियों पर नजर रखनी शुरु की है.खबर लिखे जाने तक हाथियों की सही लोकेशन की जानकारी वनविभाग को नहीं मिली है.फिलहाल वन विभाग हाथियों की लोकेशन जानने के बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी देगा.

''रात में 10:30 बजे खाना खाकर सो ही रहे थे. तभी कुछ गिरने का आवाज आया हम लोग बाहर निकाल कर देखें तो हाथी दीवार तोड़कर जा रहा था. हम लोग लोगों को इकट्ठा किया. वन विभाग को इसकी जानकारी दिए हैं.'' मोहन,ग्रामीण



वनविभाग कर रहा है निगरानी :वहीं महिला ग्रामीण ने बताया कि रात के समय कुछ आवाज आई. बाहर निकलकर देखने पर पता चला कि हाथी दीवार तोड़कर जा रहा था. जिसकी जानकारी पड़ोस के सभी लोगों को दिए. जिससे सब बाहर निकाल कर देखें. तो हाथी जंगल की ओर चला गया था. फोन के माध्यम से जब वनमंडल अधिकारी अखिलेश मिश्रा से जानकारी ली गई तो वन मंडल अधिकारी ने बताया कि हाथियों का दल धीरे-धीरे कोरिया जिले में आते जा रहे हैं. जिस पर लोगों को सचेत रहने के लिए बीट गार्ड रेंजर को निर्देश दे दिए गए हैं.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हाथी का आतंक, हमले में गई एक युवक की जान
कोरबा में हाईवे पर हाथियों के झुंड की चहलकदमी, रुक गए दोनों तरफ वाहनों के पहिए
मरवाही में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हाथी का हमला, मौके पर ही मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details