मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में पिछले 10 दिनों से हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. 11 हाथियों के दल के आतंक से पूरे क्षेत्र के लोग खौफ में हैं. लगातार लोगों के घरों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. लगातार हाथियों के उत्पात से लोगों में डर है. लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. इस बीच शनिवार रात एक महिला को हाथी ने रौंद डाला. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं, वन विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
दल से अलग होकर जरौधा पहुंचा हाथी: ये पूरा मामला जिले खड़गवा विकासखंड के ग्राम पंचायत जरौधा का है. यहां शनिवार रात एक ग्रामीण महिला को हाथी ने रौंद डाला. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. जिस हाथी ने महिला के ऊपर हमला किया वो दल से बिछड़ कर खड़गंवा विकासखंड पहुंचा था. जैसे ही महिला घर से खाना खाकर बाहर निकली, हाथी ने महिला को कुचल डाला. महिला के दो बच्चे भी हैं. महिला की मौत से पूरा गांव खौफ में है. इधर वन विभाग की टीम लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. लोगों को घर से बाहर निकलने और जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी जा रही है.