मनेद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी: भरतपुर विकासखंड के जनकपुर क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर जनकपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जनकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा है. ग्राम पंचायत सिंगरौली के नौढिया गांव की है.
Died Due To Electrocution: करंट की चपेट आने से किसान की मौत, सिंचाई के लिए कुएं में लगा रहा था पंप
Died Due To Electrocution बारिश के दिनों में अक्सर ट्यूब्वेल चालू करते समय सतर्कता नहीं बरतने से बड़ी दुर्घटना हो जाती है. ऐसे ही एक मामला मनेद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले से सामने आयी है. जनकपुर क्षेत्र में कुएं में सिंचाई के लिए पंप चालू करने के दौरान किसान की मौत हो गई.
कैसे करंट की चपेट में आया ग्रामीण: ग्राम पंचायत सिंगरौली के नौढिया गांव की यह घटना है. मृतक किसान का नाम शिवलाल साहू बताया जा रहा है. जो अपने कुएं में सिंचाई के लिए पंप लगाने गया हुआ था. उसी दौरान तार कटा होने की वजह से वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जनकपुर थाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जनकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा. घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने सावधानी बरतने दी सलाह: जनकपुर पुलिस ने लोगों को अपने खेतों में सिंचाई के दौरान किसानों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. ताकि इस तरह की दुर्घटना होने से बचा जा सके. बारिश के दिनों में अक्सर ऐसी कई घटनाएं सामने आती है. बारिश के दिनों में नमी के चलते कई बार करंट लगने की संभावना रहती है. लापरवाही बरतने पर करंट की चपेट में आने से जान भी चली जाती है. इसके बावजूद लोग लापरवाही करने में देर नहीं करते और अपनी जान गवां बैठते हैं.