छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में धूमधाम से मनाया गया देवउठनी एकादशी - देवउठनी एकादशी

Devuthani Ekadashi 2023 मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में गुरुवार को धूमधाम से देवउठनी एकादशी मनाया गया. जिले में भगवान विष्णु के साथ माता तुसली की भी पूजा की गई. देवउठनी एकादशी के बाद से ही सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

Devuthani Ekadashi 2023
देवउठनी एकादशी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 3:19 PM IST

धूमधाम से मनाया गया देवउठनी एकादशी

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:पूरे देश में गुरुवार को देवउठनी एकादशी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी बड़े धूमधाम से पूजा अर्चना के साथ हर घर में ये पर्व मनाया जा रहा है. आज से भगवान विष्‍णु समस्‍त देवताओं के साथ चातुर्मास की निंद्रा से जागते हैं. यही कारण है कि इस एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्‍णु के साथ मां लक्ष्‍मी और तुलसी माता की पूजा भी की जाती है.

भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह: देवउठनी एकादशी के बाद से ही शुभ कार्य जैसे, गृहप्रवेश, शादी जैसे मंगलकार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन माता तुलसी की पूजा करने से धन की प्राप्ति भी होती है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की इस एकादशी को देवउठान एकादशी, देवउठनी एकादशी और देव प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी की पूजा की जाती है. दूसरे दिन तुलसी और शालिग्राम भगवान का विवाह संपन्न कराया जाता है. इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं. कुछ लोग तो निर्जला उपवास भी करते हैं.

देवउठनी एकादशी 2023, जानिए इस दिन क्यों होता है तुलसी विवाह, नवंबर से मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त
Tulsi Vivah 2023 : भगवान शालिग्राम-तुलसी विवाह का शुभ-मुहूर्त व पूजन विधि
Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

देवउठनी एकादशी के दिन क्या करें:देवउठनी एकादशी के दिन सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान कर लें. साफ कपड़े पहन लें. पूजाघर को गंगाजल छिड़ककर पवित्र कर लें. इसके बाद विष्णु भगवान का ध्‍यान करते हुए व्रत का संकल्‍प लें. इस दिन घर की ठीक से सफाई करें और आंगन में या फिर पूजाघर के बाहर भगवान के चरणों की आकृति बना लें. घर में ओखली पर गेरू से भगवान विष्णु का चित्र बनाएं. इस चित्र पर मिठाई, फल, सिंघाड़े, गन्ना और आंवला अर्पित करें. फिर भगवान विष्‍णु की पूजा करें. इसके बाद भगवान विष्णु की आरती करके पूजा संपन्‍न करें.दीपावली की तरह इस दिन भी रात को पूजास्थल और घर के बाहर दीपक जलाने चाहिए. घर के सभी सदस्यों को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. उसके बाद रात में भगवान विष्‍णु का आह्वान करके उन्‍हें जगाएं. शंख और घंटी बजाते हुए यह कहें-"उठो देवा, बैठा देवा, आंगुरिया चटकाओ देवा, नई सूत, नई कपास, देव उठाए कार्तिक मास". ऐसा कहकर देव को उठाकर पूजा संपन्न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details