मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में राखी का बाजार सज चुका है. राखी के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. कई जगहों में बुधवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. तो कुछ जगहों में गुरुवार सुबह 7.30 तक ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा. दरअसल, बुधवार को पूरा दिन भद्रा है. कहते हैं कि भद्रा में राखी नहीं बांधी जाती है. ऐसे में गुरुवार को ही अधिकतर बहनें सुबह 7.30 तक राखी बांधेगी.
बाजारों में उमड़ी भीड़: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में राखी के साथ-साथ मिठाईयों के बाजार में भी भीड़ देखने को मिल रहा है. इस पवित्र त्यौहार का उत्साह बाजारों में उमड़ी भीड़ से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. राखी में बहने अपने भाइयों की कलाई पर रखी बांधकर उनके लंबे उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन देता है. रक्षाबंधन सावन के आखिरी दिन पूर्णिमा को मनाया जाता है.