छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baghel challenged OP Chaudhary: नोटों के बंडल के साथ विधायक वाले वीडियो पर भड़के सीएम बघेल, दी ओपी चौधरी को चुनौती - कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव

Baghel challenged OP Chaudhary:नोटों के बंडल के साथ विधायक वाले वीडियो पर सीएम बघेल बीजेपी पर भड़क गए. उन्होंने ओपी चौधरी को चुनौती दे डाली. इस पर ओपी चौधरी ने कहा कि सीएम की चुनौती उनके लिए आशिर्वाद है. वो रामकुमार यादव क्या सीएम के खिलाफ भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन फैसला संगठन के हाथों है.

CM Baghel OP Chaudhary
सीएम बघेल ओपी चौधरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2023, 11:00 PM IST

सीएम बघेल ने दी ओपी चौधरी को चुनौती

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: हाल ही में कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के सामने बैठा वीडियो वायरल हुआ था.इसके बाद लगातार बीजेपी कांग्रेस पर हमला बोल रही है. इस पर ओपी चौधरी ने कई बार विधायक रामकुमार यादव को घेरा हैं. इस मामले में सवाल पूछे जाने पर सीएम बघेल भड़क गए. उन्होंने ओपी चौधरी को चुनौती दी.

सीएम बघेल का बयान:सीएम बघेल ने रामकुमार यादव के वायरल वीडियो पर पूछे गए सवाल पर कहा कि, नोटों के बंडल से रामकुमार का कोई लेना देना नहीं है. ओपी चौधरी ऐसे आरोप लगाते रहते हैं. ओपी चौधरी में अगर हिम्मत हो तो विधायक रामकुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़ ले.

सीएम की चुनौती पर ओपी चौधरी का बयान:सीएम बघेल के बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि, सीएम बघेल मुझसे बड़े हैं. उनकी चुनौती मेरे लिए आशिर्वाद है. मैं तो चुनाव लड़ने को तैयार हूं, लेकिन ये फैसला तो मेरा संगठन करेगा. बता दें की ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल के खिलाफ भी चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकारने की बात कही है.

Viral Video of Congress MLA: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक और विधायक का नोटों के साथ वीडियो वायरल, भाजपा ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Congress MLA With Notes bundle Video Viral: कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
Tribal Vote Bank In Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोट बैंक पर सियासत! जानिए क्यों खास है आदिवासी मतदाता

हाल ही में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ बैठे हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले को ओपी चौधरी ने खूब उछाला. साथ ही उन पैसों के जांच की बात कही. वहीं, इस मामले में लगातार बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. हालांकि मामले में विधायक ने नोटों के बंडल से कोई लेना-देना ना होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details