मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 13 अपने आप मे खास है. अंग्रेजों के जमाने की बनी इस बिल्डिंग में तीन वार्डों के लोग वोट करते हैं. ब्रिटिश काल में इस बिल्डिंग का निर्माण साल 1943 में किया गया था. इसमें रेलवे इंस्टिट्यूट वर्तमान में चल रहा है. अंग्रेजों के बनाए इस भवन में लोकतंत्र के पावन पर्व पर लोग मतदान करेंगे.
मनेंद्रगढ़ विधानसभा का बूथ नंबर 13 है खास, अंग्रेजों के बनाए भवन में होगी वोटिंग, 3 वार्डों के 833 लोग डालेंगे वोट - अंग्रेजों के बनाए भवन में होगी वोटिंग
first phase voting दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान शुरु होने वाला है. मतदान केंद्रों के बाहर वोटर की भीड़ भी पहुंचने लगी है. मनेंद्रगढ़ का बूथ नंबर 13 इस बार भी खास है. साल 1943 में अंग्रेजों के बनाए इस भवन में 833 वोटर वोट देने आते हैं. CG election 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 17, 2023, 7:17 AM IST
मॉक पोल के बाद मतदान: दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सबसे पहले मॉक पोल किया जाएगा फिर मतदान केंद्रों पर वोटिंग की शुरुआत होगी. मतदान केंद्रों पर लोग अपना वोट डालने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे हैं और लाइन लगाकर खड़े हैं. आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मनेंद्रगढ़ के बूथ नंबर 13 पर इस बार भी तीन वार्डों के लोग मतदान करने पहुंचेंगे. बूथ नंबर 13 की खासियत है कि इस भवन का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में हुआ था. अंग्रेजों की बनाई ये बिल्डिंग आज भी सही सलामत हालत में है. वर्तमान में इस भवन का इस्तेमाल रेलवे करता है. रेलवे इंस्टिट्यूट की इस बिल्डिंग में 833 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इस बूथ पर वोट करने वाले वोटरो का कहना है कि इस भवन में वोट करना हमेशा से उनके लिए खास रहा है.
जीपीएस से होगी मॉनिटरिंग:मतदान को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह है. वोटरों का कहना है कि वो विकास के लिए अपनी सरकार चुनेंगे. चुनाव आयोग ने भी लोगों से अपील की है कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को निर्देश दिए हैं कि वो मतदान केंद्र की तय सीमा में भीड़ नहीं लगाएं. चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर इस बार खास इंतजाम किए हैं. वोटिंग के बाद आयोग जिन गाडि़यों से ईवीएम को ले जाया जाएगा उन गाड़ियों की मॉनिटिरिंग जीपीएस के जरिए आयोग करेगा.