मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:30 नवंबर की शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई गई. एग्जिट पोल को देखने के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है. बीजेपी ने एग्जिट पोल पर कहा है कि एग्जिट पोल के दिखाए गए नतीजे तीन दिसंबर के नतीजों से अलग होंगे. भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने कहा कि जनता का फिर से आशीर्वाद हमें मिलेगा. कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो विकास के काम भूपेश सरकार ने किए उन कामों पर जनता ने मुहर लगाया. मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने दावा किया कि एग्जिट पोल में जो सीटें मिली हैं उससे ज्यादा सीटें हम जीतेंगे.
एग्जिट पोल के नतीजों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस गदगद, गुलाब कमरो ने किया 75 पार का दावा - भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट
एग्जिट पोल में आए छत्तीसगढ़ के नतीजों से कांग्रेस गदगद है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और प्रत्याशियों ने एग्जिट पोल में जीत का श्रेय सीएम भूपेश बघेल को दिया है. कांग्रेस ने कहा कि गांव गरीब और आदिवासी सभी को भूपेश सरकार पर पूरा भरोसा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 1, 2023, 1:31 PM IST
एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें जीतने का दावा:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर जो तमाम एग्जिट पोल किए गए, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. भरतपुर सोनहत और मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशियों ने दावा किया है कि हम एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो और रमेश सिंह ने एग्जिट पोल में जीत का श्रेय भूपेश बघेल सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को दिया. गुलाब कमरो का मानना है कि सीएम ने जो धान पर बोनस और किसान कर्ज माफी का ऐलान किया उसका फायदा कांग्रेस को सीधे तौर पर मिला. रमेश सिंह ने कहा कि सीएम ने जो 36 वादे जनता से किए सरकार बनने के बाद वो पूरे करेंगे. 2018 में भी हमने किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा किया.
''कांग्रेस के लिए चुनाव में अंडर करंट था'': एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने भरोसा तो जताया है साथ ही कहा है कि हम एग्जिट पोल से भी ज्यादा बेहतर नतीजे लाएंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का मानना है कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ में अंडर करंट था, उसका फायदा हमें मिलेगा. कांग्रेस ने दावा किया हम 75 पार सीटें जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.