छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में बेकाबू बस ने राहगीरों को मारी टक्कर, तीन की मौत - बेकाबू बस ने राहगीरों को मारी टक्कर

bus accident in manendragarh: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है

bus accident in manendragarh
बेकाबू बस ने राहगीरों को मारी टक्कर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 11:08 AM IST

मनेंद्रगढ़ में बेकाबू बस ने राहगीरों को मारी टक्कर

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमरकंटक से तीर्थ यात्रियों को लेकर यह बस आ रही थी. तभी जनकपुर के पास मनेंद्रगढ़ तिराहे के नजदीक यह हादसा हुआ. बस के ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया. जिसकी वजह से बस ने तीन राहगीरों को टक्कर मार दी. उसके बाद बस पेड़ से जाकर टकरा गई. इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई.

बस में सवार यात्री हुए घायल:इस हादसे में बस में सवार तीर्थ यात्री घायल हो गए. घायल तीर्थ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कितने यात्री घायल हुए हैं. इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. लेकिन हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पूरी घटना की जांच में जुटी पुलिस: इस हादसे के बाद पूरी घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. मौके पर पुलिस का अमला मौजूद है. वहीं मृतकों के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. बस कैसे बेकाबू हुई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. क्या ड्राइवर की गलती थी या बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी. इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है. हादसे की असल वजह का पता जांच पूरी होने पर हो पाएगा.

BJP नेता असीम राय हत्याकांड का दंतेवाड़ा कनेक्शन, वेपन सप्लायर सोनू की ऐसे हुई गिरफ्तारी
बस्तर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ड्रोन अटैक का लगाया आरोप, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने किया पलटवार
बीजेपी नेता असीम राय के सुपारी किलर विकास तालुकदार ने खोला मर्डर का राज, दंतेवाड़ा से मंगाए गए थे हथियार
Last Updated : Jan 16, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details